कीर के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की लीसा को जगह, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री का चुनाव हो चुका हो, कीर स्टार्मर ने ऋषि सुनक को हरा कर लेबर पार्टी की तरफ से जीत हासिल की है. ब्रिटेन में लगभग 14 साल के बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ही स्टार्मर ने तुरंत अपनी टीम की घोषणा कर दी.
ब्रिटेन में भले ही भारतीय मूल के नेता को प्रधानमंत्री पद पर हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन कई भारतीयों ने अपना परचम लहराया है. पिछली बार साल 2019 में हुए जनरल इलेक्शन में जहां ब्रिटेन की संसद में कुल भारतीयों की संख्या 15 थी वहीं इस बार के इलेक्शन में इनकी संख्या ने काफी बढ़ोत्तरी की है. इस बार संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के लिए सबसे ज्यादा की संख्या में भारतीयों ने जीत हासिल की है.
संस्कृति मंत्रालय संभालेंगी लीसा
पिछले इलेक्शन के मुकाबले करीब 2 गुने यानी 28 सांसदों ने जीत हासिल की है. इन्हीं सांसदों में से एक लीसा नंदी ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के विगन संसदीय क्षेत्र में बड़े अंतर के साथ दोबारा जीत हासिल की हैं. 44 साल की लीसा भारतीय मूल की निवासी हैं, जिन्हें शुक्रवार यानी 5 जुलाई संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री नियुक्त किया गया है. लीसा ने साल 2020 में लेबर पार्टी के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ा था, वो चुनाव के लिए खड़े तीन उम्मीदवारों में से एक थीं.

Lisa Nandy MP @lisanandy has been appointed Secretary of State for Culture, Media and Sport @DCMS. pic.twitter.com/aQdf8CuNQF
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) July 5, 2024

लेबर पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव में लीसा का सामना कीर स्टार्मर और एक अन्य उम्मीदवार के साथ हुआ था. इस चुनाव के बाद से ही लीसा स्टॉर्मर की अध्यक्षता में काम कर रही हैं. ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत रहने के समय में संस्कृति मंत्रालय का कार्यभार लूसी फ्रेजर संभाल रही थी, जिनकी जगह लीसा लेंगी. लेबर पार्टी ने इस इलेक्शन में काफी ज्यादा मतों से जीत हासिल की. जहां लेबर पार्टी को 412 सीट और कंजर्वेटिव पार्टी को 121 सीटें मिली. कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं में पूर्व गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन, प्रीति पटेल और शिवानी राजा ने जीत हासिल की.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *