कीव में रूस का अबतक का सबसे बड़ा हमला, 5 बड़े शहरों को बनाया निशाना, 20 लोगों की मौत
रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला कर दिया. ये हमला यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. ये हमला बच्चों के अस्पताल के साथ-साथ कई रिहायशी इलाकों की बड़ी इमारतों पर भी किया गया है. अस्पताल में सात बच्चों की मौत हो गई, वहीं एक शहर क्रिवी रीह में भी एक और हमले में 10 लोग मारे गए. रूस ने 40 से अधिक मिसाइलों के साथ पांच यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया.
जेलेंस्की ने बताया कि मृतकों की संख्या नहीं बताई जा सकती है. फिलहाल बच्चों के अस्पताल में बचावकार्य जारी है. मलबे के नीचे फंसे लोगों की भी तलाश की जा रही है. आगे उन्होंनेने बताया कि अभी तक मलबे में दबे लोगों का पता नहीं चल पाया है. यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा है कि सोमवार को हमले में देश भर में कम से कम 20 लोग मारे गए और लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं.