‘कुछ भी हो रहा है’, श्वेता तिवारी ने आजकल के टीवी शोज को लगाई लताड़
श्वेता तिवारी सीरियल ‘कसौटी जिदगी की’ से घर-घर में मशहूर हो गईं. अपने आने वाले शो ‘एक मैं और एक टू’ को लेकर श्वेता सुर्खियों में बनी हुई हैं. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पुराने शोज की तुलना नए शोज से की. बातचीत में उन्होंने पुराने समय के कंटेंट की तुलना आज के कंटेंट से भी की. इंटरव्यू में श्वेता से उनके समय और अब के टीवी शो के बीच अंतर के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके समय का कंटेंट बेहतर था. आज के शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “इन दिनों ऐसा लगता है कि कुछ भी हो सकता है और बहुत सी चीजें रियल नहीं लगतीं.”
श्वेता के मुताबिक आजकल के शोज से लोग कनेक्ट नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा, “उस समय भी शो की कहानियां पैसों के इर्द-गिर्द घूमती थीं. उस समय भी ऐसी कहानियां थीं जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया था. हालांकि ये सब भी उतना रियलिस्टिक नहीं था. लेकिन इसके बाद भी दर्शक अमीर होने के आइडिया से जुड़ पाते थे.”
श्वेता से पूछा गया ऐसा सवाल
श्वेता ने आगे बताया कि उनके समय में कुछ किरदार ऐसे थे जिन्हें सांप के काटने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं होता था. इसके अलावा कुछ रोल्स ऐसे भी होते थे, जिनमें लोग पतंगों से लटक जाते थे. श्वेता ने कहा कि उन्होंने एक सीन भी देखा है, जिसमें एक लड़की को चक्कर आता है और वो पर्दे पर गिर जाती है और पर्दा उसके गले में लिपट जाता है.
बातचीत में उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें ये सीन करने पड़ते तो उनका क्या रिएक्शन होता. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसे सीन्स पर वो बस यही पूछेंगी कि क्या हो रहा है? इसके बाद उन्होंने कहा कि वह ऐसा कभी नहीं करतीं. श्वेता ने बताया कि उन्होंने जो किरदार निभाए हैं, उनमें भी उन्होंने कभी ऐसे सीन्स नहीं किये जो रियल न लगे. श्वेता के मुताबिक, वो इन शोज में कॉस्ट्यूम्स, स्क्रिप्ट्स और डायलॉग्स देखती हैं. ये काम वो 20 साल पहले ही कर चुकी हैं.