कुरान को लेकर अपने ही सैनिकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा इजराइल

इजराइल के सैनिकों की कुरान जलाने वाली तस्वीर वायरल होने के बाद इजराइल सेना ने अपने ही सैनिकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इज़राइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य पुलिस उन घटनाओं की जांच कर रही है, जिनमें सैनिकों ने राफा में ऑपरेशन के दौरान कुरान सहित किताबें जलाते हुए खुद को फिल्माया था.

हाल ही में एक इजराइल सैनिक ने गाजा में इजराइली ऑपरेशन के दौरान एक कुरान को जलाते हुए खुद को फिल्माया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद कई फिलिस्तीनी समर्थित अकाउंट्स से इसको शेयर किया गया. ऐसे ही एक फोटो गाजा की अक्सा यूनिवर्सिटी से आया था. जहां एक इजराइल सैनिक को यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में आग लगाते हुए देखा गया था. मामले के तूल पकड़ने के बाद अब IDF ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
कुरान जलाने पर IDF ने क्या कहा?
घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए IDF ने बयान जारी कर कहा कि सैन्य पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. बयान में कहा गया है कि ऐसा घटनाएं IDF और उसके प्रोटोकॉल के मूल्यों के खिलाफ हैं. कुरान जलाने पर ये भी कहा, IDF सभी धर्मों का सम्मान करती है और इस तरह के व्यवहार की पूरी तरह से निंदा करते हैं.
पहले भी दी जा चुकी है हिदायत
गाजा में जंग की शुरुआत से इजराइल सैनिकों को गाजा में वॉर क्राइम, घरों से कीमती चीजें उठाते हुए, बच्चों के खिलोनों को तोड़ते वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालते हुए देखा गया है. IDF के प्रवक्ता एडमिरल डेनियल हागारी ने कई महीने पहले एक बयान जारी कर सैनिकों से अपील की थी कि यदि उनके द्वारा की जाने वाली एक्टिविटी ऑपरेशनल उद्देश्य को पूरा नहीं करती हों तो वे उसकी फिल्म न बनाएं और ये भी कहा था कि इस तरह की हरकत सेना के आदेशों का उल्लंघन करती हैं. इसके बावजूद भी सैनिक ऐसे फुटेज लेना और ऑनलाइन साझा करना जारी रखा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *