कुर्स्क हमले पर जेलेंस्की ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रूस पर दबाव बनाने के लिए किया अटैक

रूस के कुर्स्क में यूक्रेन की चौंकाने वाली सैन्य कार्रवाई शुरू किए जाने के कई दिन बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस पर अपनी सरकार की चुप्पी तोड़ी. उन्होंने युद्ध का रुख रूस के क्षेत्र की ओर मोड़ देने से जुड़ी इस कार्रवाई को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि कुर्स्क पर हमला रूस पर दबाव बनाने के लिए किया था.
बता दें कि यूक्रेन के कीव में रविवार को रूस की तरफ से रात भर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले में चार वर्षीय लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई.
यूक्रेनी मिसाइल को मार गिराया
कुर्स्क के गवर्नर एलेक्सी स्मिरनोव ने कहा कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने एक यूक्रेनी मिसाइल को मार गिराया जो एक आवासीय भवन पर गिरी जिससे 13 लोग घायल हो गए. यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर चार बैलेस्टिक मिसाइल और 57 शाहेद ड्रोन दागे, लेकिन उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने 53 ड्रोन मार गिराए.
पिता-पुत्र की मौत
यूक्रेन की इमरजेंसी सेवा के अनुसार, रूस ने कीव के ब्रोवेरी जिले के एक आवासीय क्षेत्र में कई मिसाइल दागीं, जिससे वहां इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और इसके मलबे से एक व्यक्ति (35) और उसके बेटे के शव बरामद हुए. इस हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं. कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि रूस ने इस महीने में दूसरी बार यूक्रेन की राजधानी को निशाना बनाया है.
पोपको ने कहा कि रूस की ओर से दागी गईं बैलिस्टिक मिसाइल राजधानी तक नहीं पहुंच सकीं लेकिन इससे उपनगर प्रभावित हुए, जबकि राजधानी की ओर लक्ष्य साध रहे ड्रोन को मार गिराया गया. जेलेंस्की ने सूचना का हवाला देते हुए कहा कि रूस ने हमले में उत्तरी कोरिया की मिसाइल का इस्तेमाल किया.
उत्तर कोरिया की मिसाइलों का इस्तेमाल
यूक्रेन और अमेरिका पहले भी कह चुके हैं कि रूस ने युद्ध में उत्तर कोरिया की मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. जेलेंस्की ने एक बार फिर पश्चिमी देशों से यूक्रेन के प्रति सहायता बढ़ाने की अपील की और कहा कि असल में रूसी आतंक को रोकने के लिए हमें अपने शहरों और समुदायों की रक्षा की खातिर न केवल पूर्ण अभेद्य हवाई सुरक्षा की जरूरत है, बल्कि सहयोगियों से ऐसे मजबूत निर्णयों की भी आवश्यकता है जो हमारी रक्षा कार्रवाई पर पाबंदी भी हटाए.
यूक्रेन के हमले से मॉस्को भौंचक्का
इस बीच, रूस में यूक्रेन की आक्रामक कार्रवाई का आज छठा दिन है. यह यूक्रेनी कार्रवाई रूसी आक्रमण के बाद उसका (यूक्रेन का) ऐसा सबसे बड़ा हमला तथा रूसी धरती पर यूक्रेन की सैन्य इकाइयों का अप्रत्याशित कदम है, जिससे मॉस्को भौंचक्का रह गया है और शीर्ष रूसी सैन्य अधिकारी बड़ी असहज स्थिति में हैं तथा वे इससे निपटने की जी-तोड़ कोशिश में लगे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *