कूलर से ठंडी हवा लेनी थी, जगह नहीं मिली तो दीवार में चुनवाया फिर…

दीवारों के कान होते है या नहीं, ये हमें नहीं मालूम. अनारकली को ज़िंदा दीवार में चुनवा दिया गया था, ये कहानी हर कान ने ज़रूर सुनी है. कहानियों से हकीकत में आते हैं. आज की सवा इक्कीसवीं सदी में दीवारों में क्या-क्या चुनवाया जाता है?

शायद बिजली के तार या पानी की पाइप.

मान लेते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग विंडो AC भी दीवार में चुनवा (जैसा) लेते होंगे. लेकिन मीम पेजेज पर एक वीडियो खूब चल रहा है. इसमें बजट कम होने के चलते, दीवार में चुनवाया गया है विंडोज़ कूलर. फुल ऑन AC Vibe. कूलर के साथ समस्या यही होती है कि कमरे के अंदर रखो तो जगह कम पड़ जाती है. घर में जगह कम हो, खिड़कियां न हों, घर सड़क किनारे हो तो और सिरदर्द. बाहर रखो तो सिक्योरिटी के खतरे. खतरे न भी हों तो कभी नीचे जुगाड़ में ईंट लगाओ तो कभी खिड़की की ऊंचाई नापो. टू मच हेडेक.आप भी ये वायरल वीडियो सॉरी समाधान देख लीजिए.

वीडियो gagansandhu.__ नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपलोड किया है. वीडियो में दिख रहा है एक कूलर. कूलर को सीमेंट की दीवार के बीचों-बीच चुनवाया गया है. ये आइडिया काफी कूल है, इससे एयर भी कूल मिलेगी. वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसको बहुत पसंद किया है. वीडियो सात लाख अस्सी हजार से ज़्यादा बार देखा गया. 31 हजार से ज्यादा तो लाइक्स हैं.
जैसे विशाल नाम के शख्स ने लिखा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *