“कृष्ण की लीला, उनकी मुरली, और उनका प्रेम… अपनों को भेजें जन्माष्टमी के ये शुभकामना संदेश
जन्माष्टमी जिसे कृष्णाष्टमी भी कहा जाता है. यह शुभ अवसर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में आधी रात्री को हुआ था. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और घरों में धार्मिक अनुष्ठान होते हैं. मंदिरों को बहुत सुंदर सजाया जाता है. छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण के बाल रूप में श्रृंगार करते हैं. साथ ही धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें भगवान कृष्ण की जीवन लीला को दर्शाया जाता है.
जन्माष्टमी को देश के हर राज्य में बहुत उत्साह से मनाया जाता है. कई जगहों पर झांकियां, तो कई दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. हर मंदिर में पूजा और दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी होती हैं. जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साथ ही अपने रिश्तेदारों और करिबियों को जन्माष्टमी के शुभकामनाएं देने के लिए इन मैसेज को भेज सकते हैं.
कृष्ण के चरणों में सुकून, उनकी लीलाओं में शांति, । जन्माष्टमी के इस पर्व की आपको शुभकामनाएं ।।
जन्माष्टमी का ये पावन पर्व आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए और श्रीकृष्ण की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे । भगवान श्री कृष्ण आपके जीवन को सुख, समृद्धि और शांति से भर दे। जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं! ।।
जो सदैव नाम जपे राधा-राधा । उसका होगा उद्धार । क्योंकि यही है वो नाम जिससे श्रीकृष्ण को है बहुत प्यार । श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
मथुरा में जन्म हुआ, । वृंदावन में पालन, दुष्टों का संहार किया । फैलाया चारों तरफ उजाला । जन्माष्टमी की शुभकामनाएं ।।
वृंदावन की मिट्टी में खेले । नटखट गोपाल कान्हा । माखन गोपियों के चुराए । मुरलीधर कान्हा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
सांवला रंग, । नटखटपन, । बांसुरी का मधुर धुन, । मां यशोदा का लाला, । मुरली बजाए तो सबका मन मोह ले, । मुरलीधर गोपाला, । लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई ।।
माखन चुराकर खाना । बंसी बजाकर सबका मन मोह लेना । दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया । श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
श्री कृष्ण की लीला, उनकी मुरली, और उनका प्रेम आपके जीवन को उज्जवल बनाएं। जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!”
कन्हैया, देवकीनंदन, मुरलीधर, मुरली मनोहर, नंद गोपाल, श्याम सुंदर, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव, गोविंद, माधव, गोपाल, लाला अनेक नाम है जिसके । “श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।