केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की कार का पीलीभीत में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे बीजेपी नेता
केंद्रीय मंत्री और सांसद जितिन प्रसाद सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वो अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत दौरे पर थे. पीलीभीत में ही उनकी गाड़ी काफिले में चल रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई. राहत की बात रही कि हादसे में जितिन प्रसाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी को रास्ते में ही छोड़कर दूसरी गाड़ी से कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
घटना पीलीभीत के मझोला-विज्टी रोड स्थित बहरूआ गांव का बताया है. काफिले को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया, इसके बाद जितिन प्रसाद की गाड़ी ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन उनकी गाड़ी के पीछे वाली कार ने मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दी. गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं थी इसलिए हादसा बड़ा नहीं हुआ. आनन-फानन में पूरा काफिला रूका और जितिन प्रसाद अपनी गाड़ी से बाहर निकले और अपनी कार को वहीं छोड़कर दूसरी गाड़ी में बैठकर आगे के लिए रवाना हो गए.
केंद्रीय मंत्री पीलीभीत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने जा रहे थे. उनके काफिले में और कई गाड़ियां शामिल थीं. हालांकि, टक्कर ज्यादा तेज नहीं थी इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. केंद्रीय मंत्री भी बाल-बाल बच गए हैं.