केंद्र सरकार के पहले 100 दिनों में 111 नगर वन को मंजूरी, जानिए क्या है यह योजना
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार के पहले 100 दिनों में 111 नगर वन को मंजूरी दी गई है. इसे 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मंजूरी मिली है. मंत्रालय ने कहा कि 100 दिनों में 100 नगर वन को मंजूरी देने का लक्ष्य था. यह योजना नगर वनों की स्थापना और रखरखाव के लिए प्रति हेक्टेयर चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
मंत्रालय ने शहरी हरियाली बढ़ाने, जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने और शहरों में सामाजिक सामंजस्य बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 में संशोधित नगर वन योजना शुरू की. प्रति हेक्टेयर चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता से इन हरित स्थानों के प्रबंधन में नागरिकों, छात्रों और हितधारकों की भागीदारी को बढ़ावा मिलता है. नगर वन का आकार 10 से 50 हेक्टेयर के बीच होता है.
2027 तक 1000 नगर वन विकसित करने का लक्ष्य
वहीं, प्रत्येक नगर वन में कम से कम दो-तिहाई क्षेत्र वृक्षों से ढका होना चाहिए. साथ ही इसमें जैव विविधता पार्क, स्मृति वन, तितली संरक्षण गृह, हर्बल उद्यान और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बनाए गए मातृ वन जैसे घटक शामिल होने चाहिए. इस योजना का लक्ष्य राष्ट्रीय प्रतिपूरक वनीकरण प्रबंधन और योजना प्राधिकरण के राष्ट्रीय कोष की वित्तीय सहायता से 2027 तक 1000 नगर वन विकसित करना है.
ये नगर वन न केवल महत्वपूर्ण पर्यावरणीय संसाधन होंगे, बल्कि मनोरंजन, पर्यावरण शिक्षा, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलन के लिए एक साधन भी होंगे. नगर वन क्षेत्र 10 हेक्टेयर से लेकर 50 हेक्टेयर तक है. इस योजना में नगर निगमों, नगर पालिकाओं और शहरी स्थानीय निकायों वाले सभी शहर शामिल हैं.
PM ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया था
इस पहल से शहरों के भीतर और आसपास की वन भूमि को अतिक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी. साथ ही वायु प्रदूषण, शहरी ताप द्वीप, जैव विविधता का नुकसान जैसी पर्यावरणीय समस्याओं का भी समाधान होगा. वन्यजीवों को आकर्षित करने और पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा देने के लिए फलदार, औषधीय और देशी प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- एस्टेरॉयड कहां से आते हैं हर बार क्यों बन जाते हैं धरती के लिए खतरा
वहीं, पीएम मोदी ने 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ का शुभारंभ किया था. इस दौरान उन्होंने दुनिया भर के लोगों से अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने का आग्रह किया था. साथ ही एक पेड़ लगाकर धरती मां की रक्षा करने के संकल्प के लिए आगे बढ़ने की बात की थी.