केजरीवाल अब जनता को गुमराह नहीं कर सकते, इस्तीफा देना उनकी मजबूरी- BJP

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक ऐसा ऐलान कर दिया, जिससे दिल्ली की सियासत में घमासान मच गया है. केजरीवाल ने कहा कि दो दिन बाद मैं दिल्ली की सीएम की कुर्सी छोड़ दूंगा. इन्होंने मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. मैं राजनीति में इसलिए नहीं आया था. मैं अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं. अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना वरना मत देना. आप जब जिता दोगे तभी मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा. केजरीवाल के इस ऐलान के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि इस्तीफा देना केजरीवाल की मजबूरी है. केजरीवाल की भ्रष्ट छवि अब उजागर हो चुकी है. केजरीवाल अब जनता को गुमराह नहीं कर सकते. केजरीवाल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहिए….

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *