केमिकल वाली लिपस्टिक से होता नुकसान, ऐसे बनाएं चुकंदर से लिप बाम
होठों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए लड़कियां कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं. वहीं मार्केट में कई ऐसे लिपस्टिक के शेड्स मौजूद हैं जो आपके होंठों को पिंक दिखाने में मदद करते हैं, लेकिन नेचुरली पिंक लिप्स तो हर कोई पाना चाहता है. रोजाना लिपस्टिक लगाना भी एक वजह होती है कि होठों की रंगत डार्क होने लगती है. तो वहीं लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
लिपस्टिक से भले ही कुछ समय के लिए होंठो को पिंक दिखाया जा सकता है, लेकिन नेचुरल तरीके से पिंक होंठ पाने के लिए लिपस्टिक को अवॉइड करने के साथ ही जरूरी है कि ऐसा लिप बाम अप्लाई किया जाए जो न सिर्फ होठों को पिंक दिखाएगा बल्कि नेचुरली भी होंठों की रंगत में सुधार करेगा. तो चलिए जान लेते हैं चुकंदर और कुछ इनग्रेडिएंट्स की मदद से आप कैसे घर पर लिप बाम तैयार कर सकती हैं.
रोजाना लिपस्टिक लगाने से क्या नुकसान होते हैं?
लिप बाम बनाने का तरीका जानने से पहले यह जान लें कि लिपस्टिक में मौजूद केमिकल आपकी स्किन के साथ ही सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं. रोज लंबे समय तक लिपस्टिक लगाए रखने की वजह से होठों की नेचुरल रंगत खो सकती है. इसके अलावा इसमें मौजूद केमिकल खाने आदि के दौरान शरीर में चले जाते हैं और इससे अंदरूनी अंगों को नुकसान होता है और पेट में इंफेक्शन भी हो सकता है.
लिप बाम बनाने के लिए कौन-कौन से इनग्रेडिएंट्स चाहिए होंगे
होम मेड नेचुरल लिप बाम बनाने के लिए मार्केट से दो से तीन चुकंदर ले आएं. इसके अलावा आपको चाहिए होगी पैट्रोलियम जैली और नारियल का तेल व विटामिन ई का कैप्सूल. जानते हैं लिप बाम बनाने का तरीका.
कैसे बनाएं लिप बाम
चुकंदर को काटने के बदा इसे कद्दूकस करें या फिर ग्राइंडर में पीस लें. इसके बाद साफ कपड़े से रस अलग निचोड़ लें. इस मिश्रण में पैट्रोलियम जैली, नारियल का तेल और विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर थिक पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को किसी कंटेनर या छोटी डिब्बी में स्टोर करें और फ्रीज में कुछ घंटे के लिए रख दें. ये अच्छी तरह से जम जाएगा. इसके बाद ये लिप बाम होंठों पर लगाने के लिए तैयार है.
इस तरह लगाएं ये लिप बाम
इस लिप बाम को आप रात को सोने से पहले लगा सकती हैं. इसके अलावा सुबह उठकर इसे किसी भी टाइम अप्लाई कर लें. इससे आपके होठों की रंगत में तो सुधार होगा ही. वहीं साइड इफेक्ट्स का भी डर नहीं रहता है.