केरल की 3 राज्यसभा सीटों के अगले महीने होगा चुनाव, 6 जून को जारी होगी अधिसूचना

चुनाव आयोग ने केरल से राज्यसभा की तीन सीट के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल एक जुलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा है कि केरल में राज्यसभा का चुनाव 25 जून का होगा. चुनाव के लिए अधिसूचना छह जून को जारी होगी, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बिनॉय विश्वम, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एलाराम करीम और केरल कांग्रेस (एम) के प्रमुख जोस के मणि का कार्यकाल एक जुलाई को समाप्त हो रहा है. निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक मतदान के एक घंटे बाद मतों की गणना होगी.
महाराष्ट्र में एक सीट के लिए उपचुनाव
चुनाव आयोग ने फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद खाली हुई महाराष्ट्र की राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की. पटेल ने उस महीने संसद के उच्च सदन के लिए फिर से चुने जाने के बाद राज्यसभा के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था. चुनाव आयोग ने कहा कि उच्च सदन में इस रिक्ति को भरने के लिए उपचुनाव भी 25 जून को होंगे.
राज्यसभा में विधायक करते हैं वोट

राज्यसभा चुनाव का पैटर्न लोकसभा चुनाव से बिल्कुल अलग होता है. इस चुनाव में जनता हिस्सा नहीं लेती है बल्कि उसके चुने हुए विधायक इसमें वोट डालते हैं. देश में लोकसभा और राज्यसभा के रूप में संसद के दो हिस्से हैं. लोकसभा चुनाव जनता के बीच में होता है जबकि राज्यसभा का चुनाव उसके चुने हुए प्रतिनिधि करते हैं.
सरकार जब लोकसभा में कोई विधेयक पास करती है तो उसे राज्यसभा से पास कराना भी जरूरी होती है. राज्यसभा से हरी झंडी मिलने के बाद उसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है. राज्यसभा कभी भंग नहीं होती है. राज्यसभा में जैसे-जैसे सीट खाली होती है वैसे-वैसे चुनाव होते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *