केरल हाईकोर्ट से अभिनेता सिद्दीकी को झटका, यौन उत्पीड़न मामले में जमानत याचिका खारिज

केरल हाईकोर्ट से अभिनेता सिद्दीकी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार 24 सितंबर को कोर्ट ने सिद्दीकी के जरिए दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें एक महिला अभिनेता के यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में जमानत मांगी गई थी. केरल पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि अभिनेता मंगलवार सुबह से लापता हैं.
जस्टिस सी. एस. डायस ने ये आदेश सुनाया है. कोर्ट में अभिनेता की तरफ से सीनियर वकील एडवोकेट बी. रमन पिल्लई पेश हुए थे. सिद्दीकी की याचिका खारिज होने पर शिकायतकर्ता ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि ‘मैं आज (कोर्ट) के फैसले से खुश हूं. मैं आगे आने वाली चीजों का इंतजार कर रहा हूं. अहम बात ये है कि मैं एसआईटी की जांच से असंतुष्ट हूं. जांच में कुछ गोपनीयता रखनी होगी.’
‘सबूत नष्ट कर सकते हैं आरोपी’
शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि ‘कुछ दिन पहले कुछ चीजें मीडिया में लीक हो गईं, इससे आरोपियों को मदद मिल सकती है. मैंने कई चीजों की ओर इशारा करते हुए डीजीपी को शिकायत दी है. इससे मेरे भरोसे पर असर पड़ा है. इससे उन्हें (आरोपियों को) इलेक्ट्रॉनिक सबूत नष्ट करने का मौका मिल सकता है और वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.’
अभिनेत्री ने लगाया बलात्कार का आरोप
शिकायतकर्ता का दावा है कि एक्टर सिद्दीकी ने उसे फिल्म पर चर्चा करने के बहाने त्रिवेंद्रम के मस्कट होटल में बुलाया था वहां उसके साथ बलात्कार किया और उसके साथ मारपीट भी की थी. इस बात की शिकायत पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई थी. ये आरोप एक अभिनेत्री ने लगाए हैं.
अभिनेता ने आरोपों को बताया झूठा
मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न की घटनाओं की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल से इस पूरे मामले की शिकायत की गई थी. वहीं अभिनेता के खिलाफ FIR संग्रहालय पुलिस स्टेशन, त्रिवेंद्रम में दर्ज की गई थी. हालांकि अभिनेता ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को झूठा करार दिया है. उन्होंने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 17 सदस्यीय कार्यकारी समिति से भी इस्तीफा दे दिया है.
अभिनेता सिद्दीकी ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था और कोर्ट में याचिका दायर की थी. उनका कहना है कि शिकायतकर्ता जो महिला सिनेमा कलेक्टिव (WCC) की प्रबल समर्थक और सदस्य हैं, उन्होंने इसीलिए आरोप लगाए हैं क्यों कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने के बाद एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स (AMMA) के अन्य पदाधिकारियों के साथ उन्होंने प्रेस मीट आयोजित की थी.
सुर्खियों में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री
वहीं इसी मामले में सीपीएम विधायक और अभिनेता मुकेश को कोच्चि में करीब तीन घंटे की लंबी पूछताछ के बाद एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. दरअसल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इंडस्ट्री में मी टू मूवमेंट जोरों पर है. इसे लेकर कई खबरें सामने आई हैं. मामले में एसआईटी हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद से उत्पीड़न और शोषण की कई शिकायतें सामने आई. अभिनेता जयसूर्या, एडावेला बाबू और मनियानपिला राजू सहित कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *