कॉलेज इवेंट में चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो इन यंग एक्ट्रेसेस से लें स्टाइलिंग टिप्स
अशनूर कौर ने वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस वियर की है. साथ ही मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस का ये लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है. कॉलेज इवेंट के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. इस तरह की शॉर्ट ड्रेस के साथ लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हाई हील्स वियर कर सकती हैं. ( Credit : ashnoorkaur )अवनीत कौर ने ब्राउन कलर की शोल्डर स्ट्रेप लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस वियर की है. मिनिमल मेकअप और लाइट वेट इयररिंग्स से लुक को स्टाइलिश बनाया है. बॉडीकॉन ड्रेस के साथ हाई हील्स परफेक्ट रहेंगी. आप फ्रेशर या फेयरवेल पर शॉर्ट या लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस वियर कर सकती हैं. ( Credit : avneetkaur_13 )जन्नत जुबैर ने मल्टी कलर में मैक्सी ड्रेस वियर की है. साथ ही मिनिमल मेकअप और पर्ल स्टाइल इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है. उनका ये लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है. आप कॉलेज में किसी खास मौके पर इस तरह की ड्रेस वियर कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस यूनिक और स्टाइलिश लगेगी. ( Credit : jannatzubair29 )रीम शेख का ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है. उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ ही स्लिम स्कर्ट स्टाइल ड्रेस पहनी है. कॉलेज में किसी इवेंट में सिंपल आउटफिट में स्टाइलिश नजर आने के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं. मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया है. ( reem_sameer8 )अगर आप फ्रेशर या फेयरवेल में साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं तो जन्नत के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने वाइट कलर में एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी वियर की है. साथ ही स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन, सिंपल बन हेयर स्टाइल और इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है. ( Credit : jannatzubair29 )