‘कोई आलिया भट्ट बनने के लिए…’, जयदीप अहलावत ने किया स्टारकिड्स का बचाव
‘गैंग ऑफ वासेपुर’, ‘पाताल लोक’ जैसी सीरीज से दर्शकों का दिल जीतने वाले जयदीप अहलावत उनके टैलेंट के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले जयदीप ने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर सफलता का ये मुकाम हासिल किया है. मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में जयदीप ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा,”मैंने कभी ये नहीं सोचा कि रणबीर कपूर मेरा रोल ले जाएगा, या फिर वरुण धवन मेरा रोल छीन लेगा और रणबीर कपूर तो रणबीर कपूर है. किसी को लगता है कि वो स्टार किड है, इसलिए यहां है, तो इस भ्रम में मत रहना. वो बाहर से भी आता तब भी वो स्टार बनता.”
आगे जयदीप अहलावत बोले कि – मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. मैं ये सच में मानता हूं. रणबीर कपूर हो वरुण धवन हो या फिर और किसी का भी आप नाम लीजिए, वो किसी के बेटे हैं, जिन्होंने पिछले 20 -25 साल से इस फील्ड में मेहनत की है. मैं उनके जितना स्ट्रगल किए बिना अपना काम करू? मैं तो रणबीर कपूर बनने वैसे भी यहां नहीं आया था. कोई लड़की अगर यहां आलिया भट्ट बनने के लिए आ रही है, तो वो गलत बात है. मैं दूसरा रणबीर कपूर नहीं हूं, मैं पहला जयदीप अहलावत हूं, और ये बात हर किसी को समझनी जरूरी है. नहीं तो इरफान साहब नहीं बनते, मनोज बाजपेयी नहीं बनते.
A throwback that reminds us why Jaideep Ahlawat’s talent shines both on-screen & off-screen#awardwinningmoment@JaideepAhlawat #CriticsChoiceAwards @theFCGofficial @VMC_sg @groupm_motion #CCFA #indiancinema #GroupMMotionEntertainment pic.twitter.com/BhLl4sNtd6
— Film Critics Guild (@theFCGofficial) February 15, 2024
गलत नहीं है नेपोटिज्म
नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए जयदीप अहलावत ने आगे कहा कि इस बात को सच मान लो कि सामने वाला उस परिवार का हिस्सा है, जिन्हें सिनेमा की पहली फैमिली माना जाता है. जब हम कंचे खेल रहे होंगे, तब वो फिल्मों के बारे में बात करते थे. अगर 10 साल बाद मेरे परिवार का कोई सदस्य अगर इस इंडस्ट्री में आना चाहेगा तो क्या उसे भी नेपोटिज्म कहेंगे? हमें अपना मुकाम यहां खुद हासिल करना पड़ता है. हमारी असफलता के लिए हम दूसरों को दोष नहीं दे सकते.