कोई खबर आई तो… INDIA में जाने के सवाल पर क्या बोले चंद्रबाबू नायडू?
लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ चुके हैं. एनडीए को 292 सीटें मिली हैं जबकि इंडिया गठबंधन के हिस्से 234 सीटें आई हैं. वहीं, अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं. वहीं, अगर बीजेपी और कांग्रेस की बात करें तो सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. फाइनल नतीजों के बाद आज दिल्ली में बैठकों का दौर है. सुबह 11.30 बजे मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी. वहीं, शाम 4.30 बजे फिर एनडीए की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी और एनडीए के कई नेता शामिल होंगे. इसमें आगे की रणनीति पर मंथन होगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं, इस बैठक में टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के भी शामिल होने की खबर है. एनडीए आज सरकार का दावा पेश कर सकता है. इसके अलावा शाम में इंडिया गठबंधन की भी बैठक होगी. NDA-INDIA की बैठक और इससे जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए टीवी9 के साथ बने रहिए…