कोऑपरेटिव सेक्टर में बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार, जल्द करेगी नई पॉलिसी का ऐलान

कोऑपरेटिव मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि न्यू नेशनल कोऑपरेटिव पॉलिसी लगभग तैयार है और अगले 2-3 महीनों में इसका ऐलान किया जाएगा. कोऑपरेटिव सेक्रेटरी आशीष कुमार भूटानी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम न्यू नेशनल कोऑपरेटिव पॉलिसी को अंतिम रूप देने के अंतिम चरण में हैं. पॉलिसी का ऐलान अगले 2-3 महीनों में किया जाएगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता वाली 47 सदस्यीय समिति ने अंशधारकों के साथ परामर्श के बाद नीति का मसौदा तैयार किया है. उन्होंने कहा कि अब पॉलिसी को अंतिम रूप देने के लिए आगे की चर्चा की जा रही है.
सहकारी आंदोलन को करेंगे मजबूत
कोऑपरेटिव सेक्रेटरी ने यह भी बताया कि अगले साल फरवरी तक लगभग 65,000 फंक्शनल प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटीज (पीएसीएस) को कम्प्यूटरीकृत कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी का उद्देश्य ‘सहकार से समृद्धि’ के सपने को साकार करना, सहकारिता आधारित आर्थिक विकास मॉडल को बढ़ावा देना, देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना और जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच को गहरा करना है.
नई कोऑपरेटिव पॉलिसी का मसौदा तैयार
बीते दिनों सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि अगले पांच साल में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसी) की संख्या बढ़ाकर तीन लाख की जाएगी. वर्तमान में लगभग 65,000 पीएसी सक्रिय हैं. बता दें कि पिछले साल सितंबर में नई कोऑपरेटिव पॉलिसी का मसौदा तैयार करने के लिए पीएम मोदी ने एक कमेटी का गठन करने का ऐलान किया था. उस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करने के लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक नई नेशनल पॉलिसी तैयार किया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *