कोबरा कांड में एल्विश यादव से ED ने की 9 घंटे पूछताछ, गोलमोल बातें करते दिखे यूट्यूबर

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का नाम लंबे वक्त से विवादों के साथ जुड़ा हुआ है. मंगलवार को एल्विश लखनऊ के प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे थे. यूट्यूबर से करीब 9 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की. उनके कोबरा कांड से जुड़े कई तरह के सवाल भी पूछे गए. इस पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं. ईडी ने एल्विश की पर्सनल लाइफ से जुड़े सावल भी पूछे. उनसे उनकी महंगी गाड़ियों, विदेश घूमना, यूट्यूब से होने वाली कमाई को लेकर भी सवाल किए गए.
जब ईडी के अधिकारियों ने यूट्यूबर से सांप की सप्लाई के बारे में सवाल करना शुरू किया, तो एल्विश खुद को बेगुनाह बताते हुए नजर आए. इसके आगे जब उनसे उनके बैंक अकाउंट्स, आयकर विवरण के दस्तावेज सामने रखकर उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ियों और विदेश यात्राओं के बारे में पूछना शुरू किया तो वो गोलमोल और घुमा फिराकर जवाब देते हुए नजर आए.
एल्विश यादव से ED ने पूछे सांप से जुड़े कई सवाल
ED के सवाल यहीं खत्म नहीं हुए. फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ में एल्विश यादव ने गले में सांप डालकर एक्ट किया है, इस मामले में भी उनसे कई तरह के सावल पूछे गए. हालांकि 9 घंटे की पूछताछ के बाद भी एल्विश यादव ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि गाने में इस्तेमाल किए सांप कहां से लाए गए थे. ईडी को इस मामले में भी एल्विश द्वारा सांप मुहैया कराने के पुख्ता सबूत मिल चुके हैं.
मौज-मस्ती के लिए सांपों को गले में डालकर घूमता था – एल्विश
एल्विश ने कहा अपने बयान में कहा कि, वो केवल मौज-मस्ती के लिए सांपों को गले में डालकर घूमते थे. सांपों की तस्करी से उनका कोई वास्ता नहीं है. ईडी के अधिकारी एल्विश की संपत्ति और यूट्यूब से होने वाली कमाई के बारे में भी गहराई से पड़ताल कर रहे हैं. उसे जल्द ही दोबारा पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. वहीं, पूछताछ के बाद बाहर आए एल्विश यादव ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. नोटिस मिलने के बाद एल्विश ने 8 जुलाई को विदेश में होने के चलते ईडी से कुछ का वक्त मांगा था, जिसके बाद उन्हें 23 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *