कोमोरोस के राष्ट्रपति पर चाकू से हमला, संदिग्ध हमलावर की पुलिस हिरासत में मौत
कोमोरोस के राष्ट्रपति अजाली असौमानी पर शुक्रवार को उस समय चाकू से हमला किया गया जब वह एक धार्मिक नेता के अंतिम संस्कार में भाग लेने पहुंचे थे. इस हमले में असौमानी ‘मामूली रूप से घायल’ हुए हैं. हालांकि राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के मुताबिक संदिग्ध हमलावर शनिवार को हवालात में मृत पाया गया.
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अजाली असौमानी मामूली रूप से घायल हुए हैं और वह अपने घर लौट आए हैं. बयान के अनुसार, हमलावर को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया था. अधिकारियों ने बताया कि एक दिन बाद उसे हवालात में बेहोश पाया गया और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
असौमानी पर चाकू से हमला
संदिग्ध की पहचान अहमद अब्दु के रूप में हुई है. सरकारी वकील अली मोहम्मद जोनैद ने कहा कि अब्दु ने असौमानी पर चाकू से हमला किया था. सरकार के मंत्री अबूबकर सैद अनली ने शनिवार को बताया कि हमले के दौरान राष्ट्रपति को बचाने के प्रयास में एक नागरिक भी घायल हुआ.
हिरासत में हमलावर की मौत
यह हमला राजधानी मोरोनी के बाहरी इलाके में स्थित सलीमानी शहर में हुआ. सरकारी वकील जोनैद ने बताया कि राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को काबू में कर लिया और उसे जांचकर्ताओं को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि हमलावर के मकसद और हिरासत में उसकी मौत की परिस्थितियों की जांच जारी है.
1999 में हुआ था तख्तापलट
जनवरी में असौमानी को कोमोरोस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया था. हालांकि विपक्षी दलों ने इसे धोखाधड़ी वाला चुनाव बताया था. चुनाव के बाद हुए उपद्रव में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 1999 में पूर्व सैन्य अधिकारी असौमानी (65) कोमोरोस में हुए तख्तापलट के बाद पहली बार सत्ता में आए थे. उनका राष्ट्रपति के तौर पर पहला कार्यकाल 2002-2006 तक रहा और वह 2016 में फिर चुने गए.