कोयला कंपनी से जुड़े लोगों के घरों-दफ्तरों पर CBI का छापा, तीन लोग गिरफ्तार, करोड़ों का कैश बरामद

सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने शनिवार की रात मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के सिंगरौली में एनसीएल (नॉर्दर्न कोल्डफील्ड्स लिमिटेड) के सीएमडी के पीए और ठेकेदार के आवास पर छापेमारी की. ये छापेमारी रविवार सुबह 6 बजे तक चली. सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी में करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की गई है. इसके अलावा सोने और चांदी के जेवरात भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीबीआई की एक टीम ने रविवार सुबह सीएमडी के पीए सूबेदार ओझा के घर और ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ बसंत कुमार सिंह के घर पर छापा मारा. वहीं दूसरी टीम एनसीएल के मशहूर ठेकेदार और सप्लायर रविशंकर सिंह के घर पहुंची. सीबीआई की ये कार्रवाई बीती रात करीब 10 बजे से शुरू हुई थी और रविवार की सुबह करीब 6 बजे तक चली. सप्लायर के यहां से भारी मात्रा में दस्तावेज भी बरामद किए जाने की बात सामने आई है.
सीएमडी के पीए सूबेदार ओझा के घर पर हुई छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने करीब 4 करोड़ रुपये और ठेकेदार के घर से करीब 10 लाख रूपये कैश बरामद किए हैं. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
कई लोग गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने सीएमडी के पीए सूबेदार ओझा, सप्लायर रविशंकर सिंह और एनसीएल के सुरक्षाधिकारी बीके सिंह को गिरफ्तार कर जिला एवं सत्र न्यायालय बैढ़न में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें सोमवार तक के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है. एनसीएल में सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
करोड़ों रूपये के सप्लाई से जुड़ा है मामला
सूत्र बतातें हैं कि एनसीएल में सप्लायर रविशंकर सिंह की तूती बोलती है. सिंगरौली से लेकर जबलपुर और बिहार तक, कई सहयोगी जुड़े हुए हैं. जहां उन्हीं के माध्यम से कारोबार खूब फलफूल रहा था. करीब एक दशक से एनसीएल हेडक्वार्टर सिंगरौली में दबदबा था. बताया जा रहा है कि सप्लायर एनसीएल सिंगरौली के तीन पूर्व सीएमडी मुरली, पीके सिन्हा और भोला सिंह के काफी नजदीकी रहें हैं और उनसे बेहतर तालमेल था.
इनपुट नवीन मिश्रा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *