कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद, दर्जनों ट्रेनें रद्द, जानें ‘रेमल’ साइक्लोन से निपटने की क्या है तैयारी

बंगाल की खाड़ी में बना दबाव चक्रवात में बदल गया है. चक्रवाती तूफान रेमल वर्तमान में सागर द्वीप से 350 किमी दूर है. चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर 12 बजे से 21 घंटे यानी सोमवार सुबह 9 बजे तक उड़ान सेवाएं बंद रहेंगी. इसके साथ ही पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे की दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
रेमल चक्रवाती तूफान के मद्देनजर 26 मई को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा, हुगली में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. नादिया, पश्चिमी मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता हवाई अड्डा 21 घंटे के लिए बंद रहेगा. इसके चलते रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कोई विमान उड़ान नहीं भरेगी. इससे करीब पचास हजार हवाई यात्रियों को परेशानी होने वाली है. एहतियात के तौर पर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन निलंबित कर दिया गया है.
26 मई को आधी रात को टकराएगा तूफान

कोलकाता हवाई अड्डे से प्रतिदिन औसतन 300 से अधिक उड़ानें उड़ान भरती हैं. कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि इस घटना के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा, तूफान के दौरान किसी भी नुकसान से बचने के लिए हवाईअड्डे के अधिकारियों ने विशेष सावधानी बरती है.
बंगाल की खाड़ी में बना यह चक्रवात 26 मई की सुबह तक भीषण चक्रवात का रूप ले लेगा. 26 मई की आधी रात को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच टकराएगा. मौसम विभाग का कहना है कि110 से 120 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. हवा की गति 135 किमी प्रति घंटा होगी. कोलकाता में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.
रेमल चक्रवर्ती तूफान के मद्देनजर अलर्ट

शनिवार रात तक निम्न दवाब कोचक्रवाती तूफान बनने की आशंका है.अलीपुर मौसम विभाग के उप अधिकारी सोमनाथ दत्ता ने बताया कि रेमल बनने के बाद रविवार की रात यह जमीन से टकरा सकता है. तब उसकी गति 110 से 120 किमी प्रति घंटा होगी. अस्थायी तौर पर हवा की गति 135 किमी प्रति घंटा तक बढ़ सकती है. यह इस देश के सागरद्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच पड़ेगा.
बंगाल के इन जिलों में पड़ेगा प्रभाव

इस ‘रेमल’ के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश का अनुमान है. रविवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कोलकाता समेत इन छह जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका है. वहां 20 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना में 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. अस्थायी तौर पर हवा की गति 130 किमी प्रति घंटा तक बढ़ सकती है.
कोलकाता में भारी बारिश का अलर्ट
कोलकाता समेत बाकी चार जिलों में 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चल सकता है. हवा की गति को अस्थायी रूप से बढ़ाने से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है. पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान, नदिया में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है. साथ ही 34 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चल सकता है. बाकी दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहां पीली चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में कोलकाता एयरपोर्ट ने हवाई यातायात को नियंत्रित करने का फैसला किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *