कोलकाता केस की पीड़िता की मां का छलका दर्द, ममता को लेकर कही ये बात

कोलकाता रेप केस मामले में न्याय की मांग को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. हड़ताल समाप्त करने को लेकर सीएम ममता बनर्जी और प्रदर्शनकर रहे डॉक्टरों के बीच बातचीत को लेकर गतिरोध बना हुआ है. शनिवार को भी हड़ताल समाप्त करने को लेकर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच बातचीत पर सहमति नहीं बन पायी है. डॉक्टर बातचीत की लाइव स्ट्रीमिंग कराने की मांग पर अड़े हुए हैं और ममता बनर्जी इससे इनकार कर रही है.
इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की मां का दर्द छलका है. पीड़िता की मां ने शनिवार को कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपनी टिप्पणी को और स्पष्ट करनी चाहिए.
ट्रेनी डॉक्टर की मां ने उम्मीद जताई कि डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच बातचीत सफल हो और उनकी बेटी को न्याय मिले.
सीबीआई का एक्शन, संदीप घोष पर कसा शिकंजा
इस बीच, सीबीआई ने शनिवार को कोलकाता रेप केस मामले में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप को लेकर आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. संदीप घोष को सीबीआई ने सबूत के साथ छेड़छाड़ करने और जांच को दिग्भ्रमित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
आंदोलन कर रहे डॉक्टरों पर नहीं हो कोई कार्रवाईः पीड़िता की मां
इस बीच, मृतका की मां ने अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में टिप्पणी में और भी स्पष्टता लानी चाहिए. उन्होंने यह कहने की दोषी को दंडित किया जाएगा. इस बारे में और साफ कहना चाहिए. अपराध स्थल पर साक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया और इस मामले में और भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस मामले में स्पष्टता होनी चाहिए.
सीएम और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के बीच बातचीत में गतिरोध
उन्होंने आशा जताई कि डॉक्टरों और मुख्यमंत्री के बीच बातचीत का समाधान निकले. साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो. बता दें कि न्याय की मांग पर जूनियर डॉक्टर्स पिछले 34 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल को समाप्त करने को लेकर सीएम और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के बीच दो बार बातचीत के प्रयास फेल हो चुके हैं. डॉक्टरों की मांग है कि बातचीत की लाइव स्ट्रीमिंग की जाए. वहीं सीएम ममता बनर्जी इस मांग को खारिज कर दे रही हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *