कोलकाता रेप केस: आरोपी के घर पहुंची CBI, मां ने बताये बेटे के काले कारनामे

कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर से रेप कर हत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटलके पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सहित अस्पताल के स्टॉफ, सहकर्मी और उस दिन ड्यूटी पर तैनात कोलकाता पुलिसकर्मी और गार्ड्स से पूछताछ की है. शनिवार को सीबीआई के अधिकारी रेप और हत्या के आरोपी संजय राय के भवानीपुर स्थित घर पर पहुंची. सीबीआई के अधिकारियों ने संजय राय की मां से पूछताछ की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने संजय राय के काले कारनामों का खुलासा किया है. बता दें कि इसके पहले जब कोलकाता पुलिस मामले की जांच कर रही थी. उस समय भी कोलकाता पुलिस की टीम संजय राय के घर पर पहुंची थी और उसकी मां से पूछताछ की थी.
पूछताछ के दौरान सीबीआई को जानकारी मिली है कि आरजी रेप और मर्डर का आरोपी शख्स उस दिन और सोनागाछी गया था. बता दें कि सोनागाछी इलाके में कोलकाता की यौनकर्मी रहा करती हैं. वह वहां से लौटकर अस्पताल पहुंचा. इसके बाद महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या की घटना हुई.
शराब पी और फिर की थी हत्या
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को उस दिन रात करीब 11 बजे आरजी कर के सीसीटीवी में देखा गया था. फिर वह अस्पताल में दाखिल हुआ. उसके तुरंत बाद फिर से बाहर आया था. जांच के दौरान पता चला कि उसने कहीं बाहर शराब पी थी. बाद में अस्पताल लौट आया. उसे सुबह करीब चार बजे आपातकालीन विभाग के चार मंजिल सेमिनार हॉल के पास सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था. 30 से 35 मिनट बाद आरोपी फिर चला गया.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आरोपी रात में अस्पताल से निकला और सोनागाछी चला गया था. उसके साथ एक दोस्त भी था. हालांकि, आरोपी ने जांचकर्ताओं के सामने दावा किया कि उसने सोनागाछी में जाते समय केवल शराब पी थी. वहां से वह दोबारा आरजी के साथ लौटा था. इसके बाद चार मंजिल के सेमिनार हॉल में यह घटना घटी.
सेमिनार हॉल में डॉक्टर का मिला था शव
महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार सुबह सेमिनार हॉल से बरामद किया गया. आरोप है कि उसने डॉक्टर की रेप की और फिर हत्या कर दी कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय राय सीसीटीवी फुटेज और सेमिनार हॉल से बरामद एक टूटे हेडफोन के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने बाद में कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल कर लिया है. सीबीआी के अधिकारी शुक्रवार को उसे लेकर आरजी कर अस्पताल पहुंचे थे, जहां घटना का पुननिर्माण किया गया था. इस घटना के विरोध में आरजी कर समेत शहर के हर सरकारी अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन शुरू हो गया.यह आंदोलन धीरे-धीरे राज्य से बाहर पूरे देश में फैल गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *