कोलकाता रेप केस: कब खत्म होगा आंदोलन? लाइव स्ट्रीमिंग की शर्त पर अटकी ममता-डॉक्टरों की बात

कोलकाता रेप केस मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और राज्य की सीएम ममता बनर्जी के बीच बातचीत को लेकर गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को सीएम ममता बनर्जी के बुलावे पर डॉक्टरों का प्रतिनधिमंडल कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचा था, लेकिन डॉक्टर बातचीत की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर बातचीत में गतिरोध बना हुआ है. सीएम ममता बनर्जी और मुख्य सचिव मनोज पंत की अपील के बावजूद डॉक्टर बिना लाइव स्ट्रीमिंग के बातचीत के के लिए राजी नहीं हैं.
बता दें कि नौ अगस्त को लेडी डॉक्टर की मौत के बाद जूनियर डॉक्टर पिछले 34 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. इसके पहले नबान्न में सीएम ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बातचीत की कोशिश फेल हो गयी थी. शनिवार दोपहर को सीएम ममता बनर्जी खुद डॉक्टरों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और कहा कि सरकार दोषी को सजा दिलाना चाहती है. उसके बाद डॉक्टरों को बातचीत का प्रस्ताव दिया.

ममता बनर्जी के प्रस्ताव के बाद जूनियर डॉक्टरों के 32 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शाम लगभग छह बजे ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचा, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बातचीत पर गतिरोध बना रहा.
बैठक का इंतजार करती रहीं सीएम
प्रदर्शनकारी डॉक्टर सीएम के आवास के बाहर बारिश में भींगते हुए बैठक का इंतजार करते रहे तो सीएम ममता बनर्जी राज्य के आला अधिकारियों के साथ अपने आवास पर इंतजार करती रहीं.
अपने घर के बाहर इंतजार करतीं ममता.
इस बीच, सीएम ममता बनर्जी ने फिर से जूनियर डॉक्टरों से अपील की कि वे बातचीत के लिए आएं. वह बातचीत के लिए तैयार हैं. ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से कहा कि वे बारिश के पानी में नहीं भींगे और अंदर आकर बातचीत करें, लेकिन डॉक्टर लाइव टेलीकास्ट की मांग पर अड़े हुए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वे लोग उनका अपमान कर रहे हैं. डॉक्टरों ने खुद बातचीत की इच्छा जताई थी.

#WATCH | Kolkata, West Bengal: A delegation of junior doctors protesting over the RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case, arrive at the Chief Minister’s residence to attend a meeting with CM Mamata Banerjee regarding their demands. pic.twitter.com/XpD7KWrntt
— ANI (@ANI) September 14, 2024

लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बना हुआ है गतिरोध
उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है. इस कारण बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति दे सकती हैं, लेकिन वह वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध करा देंगी. उन्होंने डॉक्टरों से अपील कि कि वे बारिश में नहीं भींगे और बैठक में हिस्सा लें.

उन्होंने कहा कि यदि वे बैठक करना नहीं चाहते हैं तो भी वे उनके घर में आएं और कम से कम एक कप चाय पीयें. उन्होंने बार-बार डॉक्टरों से अनुरोध किया कि वे बातचीत के लिए आएं और बातचीत से समस्या का समाधान करें, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वे लोग बातचीत के लिए राजी है, लेकिन लाइव टेलीकास्ट की अनुमति दी जाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *