कोलकाता रेप केस पर Munawar faruqui ने पढ़ी कविता, तो क्यों भड़क गए लोग? बोले: तुम तो रहने दो भइया

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना के बाद से ही देशभर में गुस्से का माहौल है. देश के हर कोने से न्याय की मांग की जा रही है. कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया के जरिए भी इस घटना को लेकर आवाज उठाई जा रही है. लगातार फिल्म स्टार्स भी इस मामले में निराशा जाहिर कर रहे हैं. बीते दिनों आलिया भट्ट, समांथा रुथ प्रभु, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इंसाफ की मांग की थी. इसी बीच बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने इस मामले में एक कविता पढ़ी है. उनकी कविता का टाइटल है: मुबारक हो बेटी हुई है.
मुनव्वर फारूकी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि: जो हम सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, यह तो रिपोर्टेड है, सोचो जो रिपोर्ट नहीं होता? सोचो इतना टेक्नोलॉजी इतना सब कुछ अचीव करने के बाद हम कहां है? सियासत को एक दूसरे से लड़ने से या धर्म के नाम पर लड़ने से फुरसत होती तो शायद 78 साल के बाद भी यह हाल न होता.

View this post on Instagram

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

” वो गुजरती रही है इम्तिहानों सी, गंदी नजर वाले मेहमानों से. वो जलती आई है जमानों से, वो आज फिर से डरकर आई है दुकानों से. कोई कहता है लक्ष्मी है, कोई कहता है बरकत हुई है. तो कोई कहता है बोझ उसको. कोई कहता है मुबारक हो आपके घर बेटी हुई है. रात बहुत थी कपड़े ऐसे पहने थे अकेले निकली थी यह कैसा तर्क है…” कोलकाता में जो कुछ भी लेडी डॉक्टर के साथ हुआ, उसके लिए मुनव्वर फारूकी ने यह कविता पढ़ी. लेकिन यह उन पर ही भारी पड़ गया. मुनव्वर फारूकी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
इस पोस्ट पर लोगों ने मुनव्वर फारूकी की क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा कि: भाई यह तुम कह रहे हो, जिसने कपड़ों की तरह गर्लफ्रेंड्स बदली है. तो दूसरे यूजर ने लिखा कि: तो तुमने आयशा के साथ ऐसा क्यों किया? तो किसी ने यह लिखा कि: भाई देखो बोल भी कौन रहा है. एक लड़की ने कहा: भाई के ऊपर यह लाइन अच्छी नहीं लग रही. लगातार वो ट्रोल हो रहे हैं. इसकी वजह बिग बॉस में हुआ वो मामला है, जिसके चलते मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ सबके सामने आ गई थी.
मुनव्वर फारूकी हुए ट्रोल
दरअसल आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी पर काफी सारे आरोप लगाए थे. इसके बाद उनकी शो में एंट्री करवाई गई. जहां दोनों के रिश्ते को लेकर कई खुलासे भी हुए. उस दौरान मुनव्वर फारूकी एक्ट्रेस और मॉडल नाजिला को डेट कर रहे थे. लेकिन नाजिला ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव कर उनके साथ ब्रेकअप का ऐलान कर दिया. आयशा खान ने घर के अंदर मुनव्वर फारूकी पर धोखा देने का आरोप लगाया था. वो कहती दिखी थीं कि- मुनव्वर ने एक साथ दो लड़कियों को डेट किया है. वो नाजिला के अलावा उन्हें भी डेट कर रहे थे. हालांकि, चीटिंग के आरोप पर जहां मुनव्वर फारूकी बिग बॉस के घर में परेशान दिखे. तो घर के बाहर लोग उनके खिलाफ हो गए. हर तरफ से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.
मुनव्वर फारूकी अब दूसरी शादी कर चुके हैं. इस वक्त वो अपनी पत्नी के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने शादी की है, जिसकी जानकारी बाद में सामने आई थी. उनकी पत्नी महजबीन कोटवाला तलाकशुदा हैं और उनकी 10 साल की बेटी भी हैं. जबकि, मुनव्वर का भी पहली शादी से एक बेटा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *