कोलकाता रेप केस मामले का सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, 20 अगस्त को होगी सुनवाई

कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान ले लिया है. सुप्रीम कोर्ट 20 अगस्त को इस मामले की सुनवाई करेगा. मंगलवार यानी 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.
आपको बता दें कि 9 अगस्त को 31 साल की रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल में मृत हुई पाई गई थी. हत्या के बाद से ही देश भर में न्याय की मांग को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. फिलहाल मामले की जांच CBI कर रही है.
सीबीआई लगातार इस मामले की जांच कर रही है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लगातार तीसरे दिन सीबीआई ने तलब किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि 9 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. इसके बाद करीब 10:00 बजे टाला थाने की पुलिस मौके पर आई थी. मृत डॉक्टर के शव पर काफी चोट के निशान थे. हालांकि आरंभ में अस्पताल के पदाधिकारियों ने ट्रेनी डॉक्टर की मौत को आत्महत्या करार दिया था, लेकिन बाद में कथित तौर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि ट्रेनी डॉक्टर की रेप करने के बाद हत्या कर दी गयी थी.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *