कोलकाता रेप केस मामले में एक और डॉक्टर सस्पेंड, अब इस दिन होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कोलकाता रेप केस मामले में डॉक्टर विरुपाक्ष बिस्वास को भारी विवाद के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य भवन ने गुरुवार को नोटिस जारी किया. इससे पहले अभिक डे को सस्पेंशन नोटिस दिया गया था. इस तरह से दो विवादास्पद डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया. वहीं अभिक डे के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू होने की संभावना है. इस बीच नौ सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता रेप केस मामले की अगली सुनवाई होगी.
पहले पांच सितंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन मुख्य न्यायाधीश की पीठ नहीं बैठने के कारण यह सुनवाई नहीें हो सकी थी. वहीं आरजी कर में भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई से कराने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ संदीप घोष की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
बता दें कि अभिक और विरुपाक्ष पर 9 अगस्त को आरजी कर सेमिनार हॉल में मौजूद रहने का आरोप था. इस बीच, विरुपाक्ष पर मेडिकल कॉलेज में ‘खतरे की संस्कृति’ स्थापित करने का आरोप लगाया गया है. विरुपाक्ष बिस्वास बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैथोलॉजी विभाग में एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर हैं. वह 9 तारीख को आरजी क्यों गए, मौके पर क्या कर रहे थे, यह सवाल उठा था.
डॉ विरुपाक्ष की भूमिका पर उठे थे सवाल
विरुपाक्ष के खिलाफ इतनी प्रतिक्रिया हुई कि काकद्वीप उप-विभागीय अस्पताल को बर्दवान से स्वास्थ्य भवन में स्थानांतरित कर दिया गया. काकद्वीप उप-विभागीय अस्पताल डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है, लेकिन जैसे ही इस तबादले की सूचना जारी हुई, वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर विरोध में उतर आये. आम लोगों ने भी विरोध किया.
इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य भवन ने कहा कि विरुपाक्ष को वरिष्ठ रेजिडेंट के पद से मुक्त कर दिया गया है. अभिक डे एसएसकेएम के पीजीटी हैं. राज्य चिकित्सा परिषद के सदस्य हैं. उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
नौ सितंबर को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
इस पीच, कोलकाता रेप केस मामले की 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी. मुख्य न्यायाधीश की पीठ पर नहीं बैठेने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी. अब इस मामले की सोमवार 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी.
न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टरों नेबुधवार की रात को लाइटें बंद कर मोमबत्तियां जलाकर विरोध जताने का आह्वान किया गया था. इस आह्वान के बाद कोलकाता में लोगों ने लाइटें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में मृतका के माता-पिता भी शामिल हुए थे.
उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनकी बेटी का अंतिम दाह संस्कार कर दिया था. उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कोलकाता पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाया था.