कौन है गुड़गांव का ‘गिलक्रिस्ट’? विराट कोहली के साथी ने DPL में 21 छक्कों से मचाया तहलका
दिल्ली प्रीमियर लीग(DPL) में विराट कोहली के साथी खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश से तहलका मचा रखा. उनके खूंखार शॉट देखकर फैंस इस खिलाड़ी को ‘गुड़गांव का गिलक्रिस्ट’ कहने लगे हैं. दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं डीपीएल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेलने वाले अनुज रावत की. हाल ही में उन्होंने टी20 में दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया था. डीपीएल में पुरानी दिल्ली के खिलाफ अनुज ने सुजल सिंह के साथ मिलकर 241 रन की साझेदारी की थी. इस दौरान उन्होंने 66 गेंद में 121 रन ठोके दिए थे, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे. बता दें अनुज आईपीएल में विराट कोहली के टीममेट हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं. बेंगुलरु ने उन्हें 3.2 करोड़ में खरीदा था.
गिलक्रिस्ट बुलाए जाने पर क्या बोले अनुज?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. बाएं हाथ के गिलक्रिस्ट अपने समय में विस्फोटक शुरुआत करने के लिए जाने जाते थे. अनुज रावत भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के साथ ही विकेटकीपिंग भी करते हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि वो गिलक्रिस्ट को काफी पसंद करते हैं. अब उनकी आक्रामक बल्लेबाजी देखकर फैंस गिलक्रिस्ट के नाम से बुलाने लगे हैं. ये सुनकर उन्हें काफी अच्छा लगता है.
View this post on Instagram
A post shared by Delhi Premier League T20 (@delhipremierleaguet20)
DPL में छक्कों की बौछार
अनुज रावत ने डीपीएल में छक्कों की बौछार कर रखी है. इस घरेलू टी20 लीग में उन्होंने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 55 की औसत से 276 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 21 छक्के और 17 चौके जड़ चुके हैं. इन मुकाबलों में अनुज का स्ट्राइक रेट 157 का रहा. इतना ही नहीं अनुज इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं.
करियर में अभी तक फ्लॉप
अनुज रावत का करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 2017 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 31 मुकाबले खेले, जिसमें महज 29 की औसत से 1338 रन ही बना पाए हैं. वहीं लिस्ट ए में 2019 में डेब्यू किया था, जिसके 28 मैच में वो 33 की औसत से 663 रन ही बना सके हैं. इसके अलावा बात करें आईपीएल की तो अनुज यहां भी फ्लॉप ही रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के 24 मुकाबलों में करीब 20 की औसत और 119 के स्ट्राइक रेट से महज 318 रन बनाए हैं.