कौन है ये एक्टर जो ‘छावा’ में बढ़ाने वाला है विकी कौशल की मुश्किलें

‘छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और उस शेर के बच्चे को ‘छावा’. इन पावरफुल लाइनों के साथ ‘छावा’ फिल्म में एंट्री हुई विकी कौशल की. फिल्म में विकी छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. काफी वक्त से लोगों को विकी कौशल की इस फिल्म का इंतजार था. हालांकि इस फिल्म का टीजर 14 अगस्त को ही ‘स्त्री 2’ के साथ रिलीज कर दिया गया था, लेकिन इसे मेकर्स ने ऑफिशियली 19 अगस्त को रिलीज किया. टीजर रिलीज करने के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है, जो कि 6 दिसंबर है.
फिल्म में एक्टर्स का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. विकी कौशल के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में छत्रपति संभाजी महाराज के दुश्मन औरंगजेब हैं. लोग औरंगजेब का कैरेक्टर निभा रहे एक्टर को एक बार में पहचानने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. Chhaava के टीजर में चंद सेकंड के लिए औरंगजेब की झलक सामने आई है, जिसमें औरंगजेब को कहते सुना गया-‘शिवा गया पर अपनी सोच जिंदा छोड़ गया’.
किसने निभाया ‘Chhaava’ में औरंगजेब का रोल ?
औरंगजेब और छत्रपति संभाजी के इतने पावरफुल कैरेक्टर को देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट आसमान छू रही है. हालांकि, इस एक्साइटमेंट के बीच लोगों में एक सवाल यह भी है कि आखिर औरंगजेब के किरदार में कौन सा एक्टर है, तो हम आपको बताते हैं कि ये एक्टर अक्षय खन्ना हैं. पिछले साल अक्षय खन्ना ‘दृश्यम 2’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखी है. छावा में अक्षय को जिन लोगों ने पहचान लिया है उन्होंने उनके ट्रांसफॉर्मेशन की सराहना की है. 1 मिनट 12 सेकंड के इस टीजर में औरंगजेब के डायलॉग पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस लाइन से ही goosebumps जैसा फील हो रहा है.
काबिल-ए-तारीफ है अक्षय खन्ना का ट्रांसफॉर्मेशन
औरंगजेब के कैरेक्टर के लिए अक्षय का ट्रांसफॉर्मेशन काबिल-ए-तारीफ है. उनके इस लुक से उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अक्षय खन्ना सफेद दाढ़ी, आंखों में गहरा काजल, माथे पर लकीरों के साथ नजर आ रहे हैं. इस लुक में अक्षय काफी खूंखार दिख रहे हैं, इससे पहले अक्षय खन्ना ने इस तरीके के किसी भी किरदार को नहीं निभाया है. इसलिए लोग पहली बार में औरंगजेब को देखकर धोखा खा जा रहे हैं. इससे पहले भी अक्षय निगेटिव रोल में नजर आए हैं, लेकिन ये उन सभी में अलग है. अक्षय ने सबसे पहले 2002 में ‘हमराज’ में निगेटिव रोल किया था, जिसके लिए उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में लीड फीमेल एक्ट्रेस के तौर पर रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, लेकिन अभी तक उनका लुक नहीं दिखाया गया है.
1997 में ‘हिमालय पुत्र’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
अक्षय खन्ना ने साल 1997 में ‘हिमालय पुत्र’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म किसी और के नहीं बल्कि उनके पिता विनोद खन्ना के प्रोडक्शन में बनी थी. हालांकि अक्षय साल 1999 में आई फिल्म ‘ताल’ से लोगों के बीच फेमस हुए थे, जिसके बाद से वह कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए. ‘हिमालय पुत्र’ फ्लॉप थी, लेकिन इस फिल्म के लिए अक्षय को बेस्ट मेल डेब्यू का स्क्रीन अवॉर्ड मिला. ‘हिमालय पुत्र’ के बाद से अक्षय ने बॉर्डर में काम किया जो कि हिट रही थी, लेकिन इसके बाद से उन्होंने कई बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी. अक्षय के लिए 1999 काफी लकी साबित हुआ. उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ ‘ताल’ फिल्म की, जो कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई.
19 साल की उम्र में ही अक्षय को बाल झड़ने की समस्या से जूझना पड़ा, उनकी इस परेशानी की वजह से उनके हाथ काफी कम फिल्में लगनी शुरू हो गई. साल 2000 में अक्षय की कई फिल्में फ्लॉप हुईं, जिसके बाद उन्होंने 1 साल का ब्रेक ले लिया, फिर ‘दिल चाहता है’ से वापसी की. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. उसके बाद साल 2002 में अक्षय ‘हमराज’ फिल्म में नजर आए थे. साल 2012 में अक्षय ने दोबारा एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस समय को अपना सबसे खराब दौर बताया. 2012 से लेकर 2016 तक अक्षय फिल्मों से दूर रहे, लेकिन फिर उन्होंने ढिशुम से इंडस्ट्री में कमबैक किया. इस फिल्म के बाद वह मॉम, सेक्शन 375 और इत्तेफाक जैसी फिल्मों में नजर आए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *