कौन है वो, जिसको KISS करने के लिए सलमान खान ने ली थी मां सलमा से इजाजत?

सलमान खान अपनी मम्मी सलमा के लाडले बेटे हैं. भाईजान के लिए उनकी फैमली हमेशा फर्स्ट प्रायोरिटी रहती है. उन्हें कंपलीट फैमली मैन भी कहा जाता है. अपने भाई-बहनों के साथ सलमान खान हमेशा खड़े नजर आते हैं. खान फैमली के बच्चों के बीच काफी प्यार है. लेकिन सलमान खान अपनी मां सलमा खान के बेहद करीब हैं, वो उनसे अपने दिल की हर बात भी शेयर करते हैं. जितना सलमान अपनी मम्मी से प्यार करते हैं, उतना ही उनसे शर्माते भी हैं.
सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले का है, जहां रोहित शेट्टी अपने खतरों के खिलाड़ियों के साथ पहुंचे थे. इस वायरल क्लीप में सलमान अपनी मम्मी से किसी को किस करने के लिए इजाजत मांगते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि मां सलमा की तरफ से न हां मिलती है और न ही मनाही होती है. ऐसे में सलमान खुद अपना फैसला ले लेते हैं.
‘किस’ करने से घबराए सलमान खान
वायरल क्लिप में अदा खान अपने हाथ में बड़ा-सा गिरगिट पकड़े हुए नजर आ रही हैं. उस गिरगिट को सलमान खान की तरफ बढ़ाते हुए अदा उनसे कहती हैं कि ये आपसे एक किस चाहती है बस. ये बात सुनकर सलमान घबरा से जाते हैं. पीछे से रोहित शेट्टी भी कहते हैं कि सर बस एक किस. सलमान घबराते हुए कहते हैं कि बढ़िया है, लेकिन किस नहीं. सलमान के चेहरे से साफ पता चल रहा है कि उन्हें इस गिरगिट को किस करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Radhey Ritik (@radheyritik22)

सलमान ने मांगी मां सलमा से इजाजत
खुद को इस मुसीबत से बचाने के लिए सलमान कहते हैं कि वो मम्मी के सामने किस नहीं करते. सामने मौजूद सलमा खान भी हंसने लगती हैं. तभी रोहित शेट्टी, सलमान खान की मम्मी से परमिशन लेते हैं और कहते हैं कि कर दीजिए बस एक किस अब तो. सलमान खुद अपनी मम्मी से कहते हैं कि क्या आप चाहती हो कि मैं इसे किस करूं? हालांकि सलमा खान बस हंसती हैं, वो कुछ कहती नहीं हैं. सलमान अंत में ये कहकर अपनी पीछा छुड़ाते हैं कि अपनी मम्मी के सामने किस नहीं करते.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *