क्या अजय देवगन की Singham Again एक बार फिर पोस्टपोन होने वाली है? ये है सच्चाई
साल 2024 के सेकंड हाफ में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में आने वाली हैं. इन मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में अजय देवगन की Singham Again भी शामिल है. पिक्चर में अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं. वहीं अर्जुन कपूर विलेन बने हैं, जो इन पुलिस वालों से भिड़ते दिखाई देंगे. हाल ही में श्रीनगर के लाल चौक से फिल्म के कुछ सीन लीक हो गए थे, जिसे क्लाइमैक्स बताया जा रहा था. इसमें अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के बीच खूब मारधाड़ हो रही थी. खैर, फिल्म दिवाली पर आने वाली है. मेकर्स ऑफिशियल ऐलान भी कर चुके हैं. फिल्म का शूट खत्म हो चुका है और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क जारी है. इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि अजय देवगन की फिल्म एक बार फिर पोस्टपोन हो सकती है. जानिए क्या है पूरी सच्चाई?
अजय देवगन की फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. उसी दिन पर अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 भी आने वाली थी. ऐसे में पता लगा कि Singham Again के मेकर्स पुष्पा वालों से नाराज हैं. कुछ दिनों बाद रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया. हर तरफ ऐसी चर्चा थी कि डर के चलते अजय देवगन ने ऐसा फैसला लिया है. पर टीम की तरफ से कंफर्म किया गया कि फिल्म का काम अबतक काम पूरा नहीं हुआ है. यही वजह है कि फिल्म को आगे बढ़ाया गया है. पर क्या अब दिवाली पर भी मामला फंस सकता है?
क्या फिर पोस्टपोन होगी Singham Again?
रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म की तैयारियां पूरी कर चुके हैं. यह कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जबकि सिंघम फ्रेंचाइज का तीसरा इंस्टॉलमेंट है. साल 2011 में Singham आई थी. इसे जनता का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं साल 2014 में Singham Returns आई. तीसरा पार्ट आते-आते 10 साल का लंबा वक्त लग गया. हालांकि इस दौरान अजय देवगन इस यूनिवर्स की दूसरी फिल्मों में दिखते रहे. साल 2018 में सिंबा और 2021 में सूर्यवंशी आई थी. दोनों ही पिक्चरों में बाजीराव सिंघम बनकर अजय देवगन दिखते रहे. जल्द पांचवीं फिल्म आने वाली है, पर इसकी भी बार-बार रिलीज आगे बढ़ने की रिपोर्ट आ जाती हैं, जिसने फैन्स को चिंता में डाल दिया है.
DON’T BELIEVE RUMOURS: ‘SINGHAM AGAIN’ CONFIRMED FOR DIWALI… The rumour mills are working overtime… #SinghamAgain is NOT getting postponed… Arriving this #Diwali [exact release date will be announced soon].
Shoot complete. Post-production work is going on in full swing. pic.twitter.com/KwZpnwVmRC
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2024
दरअसल Singham Again पोस्टपोन नहीं हो रही है. हाल ही में तरण आदर्श ने X (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट शेयर किया. इस दौरान पता लगा कि रिलीज डेट आगे बढ़ने की खबर अफवाह है. फिल्म दिवाली पर ही आ रही है. जल्द ही डेट अनाउंस कर दी जाएगी. फिल्म का शूट हाल ही में कंप्लीट हुआ है. पोस्ट प्रोडक्शन वर्क जारी है और तेजी के साथ चल रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म के फुल फ्लेज्ड प्रमोशंस अक्टूबर 2024 में शुरू कर दिए जाएंगे.
अजय देवगन की राह में कांटे
इस साल अजय देवगन की तीन फिल्में आ चुकी हैं. इनमें से सिर्फ एक ही अच्छा परफॉर्म कर पाई है ‘शैतान’. वहीं मैदान और औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. इस फिल्म से अजय देवगन को काफी उम्मीदें होंगी. लेकिन इसी दिन कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी आ रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा. लोग अगर दोनों फिल्में देखते भी हैं, तो क्लैश से एक फिल्म का ज्यादा घाटा हो सकता है. यह तो फिल्म देखने के बाद जनता तय करेगी. कौन बेस्ट है कौन नहीं.