क्या अपने ही कैरेक्टर के कल्ट में फंसकर रह गए हैं मिर्जापुर के गुड्डू भैया!

अली फजल एक बढ़िया प्रोफाइलिक एक्टर हैं. उनका काम बोलता है. वो ज्यादा नजर नहीं आते. यदा-कदा दिखाई देते हैं और आमतौर पर लाइमलाइट से दूरी बनाकर चलना पसंद करते हैं. एक्टर ने अपने अबतक के करियर में एक्टिंग की वजह से आलोचना नहीं झेली. उनकी क्लास का ही नतीजा है कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की वे तमाम पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. लेकिन उनकी सभी फिल्मों पर अकेले भारी पड़ रहा है उनका कैरेक्टर गुड्डू भैया. आज उनकी पहचान गुड्डू भैया के तौर पर हो रही.
कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि इस गुड्डू भैया के पीछे अली फजल नाम कहीं दब सा गया है. अब अली फजल का जिक्र आते जहन में वो लंबे बाला वाले हैंडसम लड़के की छवि नहीं आती. नजर आता है तो बस एक चेहरा जिसपर चोट के निशान एक कट की शेप में हैं, आंखें परम स्थिर हैं और हाथ में एक पिस्तल. आइये आपको ले चलते हैं फ्लैशबैक में और बताते हैं कि इस यात्रा की शुरुआत कब से हुई.
अमेरिकन शो से एक्टिंग डेब्यू
आमिर खान की थ्री इडियट्स में कैमियो प्ले कर के अली फजल सबसे पहले चर्चा में आए. इसके बाद उन्होंने आलवेज कभी कभी और बात बन गई जैसी फिल्मों में रोमांस किया. लेकिन 2011 में अपने डेब्यू से 2 साल पहले उन्होंने अमेरिकन टीवी शो किया था जिसका टाइटल था बॉलीवुड हीरो. इस दौरान उन्होंने कई सारी फिल्में की लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें फुकरे फिल्म से ही मिली.
चाइनीज-हॉलीवुड फिल्मों में अहम रोल
उनकी एक्टिंग का आकर्षण ही है कि वे अपने करियर में कई सारी भाषाओं की फिल्में कर चुके हैं. सबसे पहले वे हॉलीवुड की बड़ी फिल्म फ्यूरियस 7 में नजर आए. फिर वे चाइनीज फिल्म ज्वानजैंग में नजर आए. 2017 में वे विक्टोरिया और अब्दुल नाम की ब्रिटिश हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म में दिखे जिसमें उनका अहम रोल था. इसके अलावा वे खंडार और डेथ ऑन द नाइल जैसी पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म भी कर चुके हैं. इससे ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किस क्लास के एक्टर हैं.

गुड्डू भैया ओवरलोडेड
जब से उन्होंने मिर्जापुर सीरीज में गुड्डू भैया का लीड रोल प्ले किया है तबसे उनकी ये नई पहचान सी बन गई है. 2018 में ये सीरीज आई थी. तब से लेकर अब तक दो हॉलीवुड की फिल्में हटा दें तो बड़े स्तर पर उनकी कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं आई है. जैसे बाहुबली की छवि में प्रभास कैद हुए और उससे बाहर निकलने में अभी भी उन्हें स्ट्रगल करना पड़ रहा है कुछ-कुछ वैसा ही हाल अली जफर का भी है. गुड्डू भैया के जलवे के आगे अली फजल कहीं गुम नजर आ रहे हैं. 4 साल इस वेब सीरीज के नए सीजन को आए हुआ. और अगर इसी में देख लें तो शायद इस रोल के अलावा उनके किसी दूसरे रोल की चर्चा नहीं हुई. सिर्फ ये सुनने में आया कि वे एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म द डेथ ऑन द नाइल का हिस्सा हैं.
संतुलन जरूरी
उन्हें संतुलन बनाना होगा. पंकज त्रिपाठी भी मिर्जापुर से और ज्यादा पॉपुलर हुए. लेकिन उनका कैरेक्टर उनके करियर पर हावी नहीं हुआ. वो OMG 2 में नजर आए. क्रिमिनल जस्टिस में नजर आए. वे स्त्री, गुंजन सक्सेना बायोपिक, लूडो, कागज, फुकरे, मैं अटल हूं और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में दिखे. उनके ये रोल्स भी पसंद किए गए और पॉपुलर रहे. वहीं विक्रांत मेस्सी और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकारों ने भी सीरीज में लीड रोल प्ले किए और उनके बाकी कैरेक्टर्स भी चर्चा में रहे. कुल मिलाकर बात तो ये है कि अली फजल का करियर काफी रिच है. इस रिच करियर को अगर उन्हें ग्लोरियस बनाना है तो और भी ऐसे रोल्स प्ले करने होंगे. खासकर बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ बनाकर रखनी होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *