क्या अब सच में नहीं बिकेंगी सरकारी कंपनियां? PM मोदी ने बताया कहां रहेगा फोकस

आपने अभी हाल फिलहाल में बहुत से ऐसे वाक्या सुने होंगे जिनमें दावा किया जा रहा होगा कि सरकार सभी सरकारी कंपनी का निजीकरण करा देगी. लेकिन असल मुद्दा कुछ और ही है वहीं, PM मोदी के एक प्लान ने इन सभी दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. दरअसल, मोदी सरकार ने सरकारी कंपनियों के निजीकरण के लिए महत्वाकांक्षी योजना बनाई थी. माना जा रहा था कि तीसरी बार सरकार बनने पर इसे तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है. लेकिन अब सरकार ने इस योजना से पीछे हटने का संकेत दिया है. PM मोदी ने सरकारी कंपनियों को लेकर उनका प्लान क्या है बताया है. आइए जानते हैं किन पर मोदी सरकार का फोकस रहने वाला है.
क्या है PM मोदी का प्लान?
इकोनॉमिक टाइम्स में रॉयटर्स के हवाले से बताया गया है कि सरकार 200 से ज्यादा सरकारी कंपनियों का मुनाफा सुधारने की योजना पर काम कर रही है. यह इस बात का संकेत है कि मोदी सरकार प्राइवेटाइजेशन प्रोग्राम को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी कर रही है. मोदी सरकार ने 600 अरब डॉलर के सरकारी क्षेत्र के एक बड़े हिस्से के निजीकरण के लिए साल 2021 एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की थी.
चुनाव से पहले ही धीमी हो गई थी रफ्तार
अप्रैल-मई में आम चुनाव से पहले इस मोर्चे पर सरकार की रफ्तार धीमी पड़ गई थी. इन चुनावों में बीजेपी अपने दम पर बहुमत पाने में नाकाम रही और वह सरकार चलाने के लिए एनडीए गठबंधन के सहयोगियों पर निर्भर है. सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में नई योजना की घोषणा कर सकती है. इसमें कंपनियों के पास मौजूद बिना उपयोग वाली जमीन का एक बड़ा हिस्सा बेचना और अन्य एसेट्स का मॉनिटाइजेशन शामिल है. इसका मकसद चालू वित्तीय वर्ष में 24 अरब डॉलर जुटाना और इन्हें फिर से कंपनियों में निवेश करना शामिल है. प्रत्येक कंपनी के लिए अल्पकालिक लक्ष्यों के बजाय पांच साल का प्रदर्शन और उत्पादन लक्ष्य तय किया जाएगा.
इन पर रहेगा फोकस
इस बारे में वित्त मंत्रालय ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया. चुनाव से पहले फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट में सरकार ने एक दशक से अधिक समय में पहली बार हिस्सेदारी बिक्री पर कोई आंकड़ा नहीं दिया. एक अधिकारी ने कहा कि सरकार अंधाधुंध संपत्ति बिक्री से ध्यान हटाकर अब अपनी कंपनियों के आंतरिक मूल्य को बढ़ाने पर जोर दे रही है. सरकार अपनी मैज्योरिटी वाली कंपनियों में उत्तराधिकार योजना भी शुरू करना चाहती है. साथ ही इन कंपनियों में 230,000 मैनजरों को सीनियर रोल्स के लिए तैयार करने के लिए ट्रेनिंग देने का भी प्रस्ताव है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *