क्या एक्टिंग क्विट कर रही हैं टीवी की ‘सिमर’ दीपिका कक्कड़? पति शोएब ने किया नए बिजनेस का खुलासा

‘ससुराल सिमर का’ से हर घर में पहुंचने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कुछ समय से एक्टिंग से दूर हैं. दीपिका ने अपने ‘ससुराल सिमर का’ के को-स्टार शोएब इब्राहिम से 6 साल पहले शादी की थी. शादी के बाद भी उन्होंने अपनी एक्टिंग बरकरार रखी. लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका ने एक्टिंग से दूरियां बना ली. पिछले साल यानी साल 2023 के जून महीने में दीपिका के बेटे रुहान का जन्म हुआ और बेटे के जन्म के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया.
सुनने में आया था कि दीपिका जल्द टीवी पर कमबैक कर सकती हैं. लेकिन दीपिका के प्लान्स कुछ और ही हैं. हाल ही में उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में दीपिका के नए बिजनेस की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की और इस वीडियो को देखने के बाद दीपिका के फैन्स ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि क्या उनकी पसंदीदा एक्टर अब एक्टिंग नहीं करेंगी? क्या दीपिका ने एक्टिंग छोड़ दी है? तो आइये आपको पूरी सच्चाई बताते हैं.
दरअसल जल्द दीपिका कक्कड़ अपनी खुद की क्लोथिंग लाइन शुरू करने जा रही हैं. जो लोग दीपिका को जानते हैं उन्हें पता है कि ये पहली बार नहीं है जब दीपिका किसी बिजनेस को सपोर्ट कर रही हैं. इससे पहले भी दीपिका ने अपनी ननद सबा के क्लोथिंग बिजनेस को सपोर्ट किया था. सबा ने कुछ साल पहले इंडियन वियर का बिजनेस शुरू किया था और इस बिजनेस को दीपिका खूब प्रमोट कर रही थीं. अब दीपिका भी औरतों का कम्फर्ट और स्टाइल ध्यान में रखते हुए उनके लिए खुद की क्लोथिंग लाइन शुरू करने जा रही हैं. इस क्लोथिंग बिजनेस के साथ-साथ दीपिका और शोएब कई इनहाउस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

Here y’all meet THE GORGEOUS & STUNNING MS SIMAR >>3@ms_dipika #ssk2 #DipikaKakar pic.twitter.com/2eIPu6sb3D
— 𝒾𝓃𝒶𝒸𝓉𝒾𝓋𝑒 (@taeasticx) June 15, 2021

जल्द खुद की वेबसाइट लॉन्च करेंगे दीपिका शोएब
शोएब इब्राहिम ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि बहुत सारी चीजों पर हम एक साथ काम कर रहे हैं. हम अपनी वेबसाइट पर काम कर रहे हैं. हम शो के लिए एक फोटोशूट और बहुत सी चीजें भी करेंगे. इस व्लॉग में शोएब के साथ दीपिका भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पेट में तितलियां महसूस हो रही हैं. लेकिन जिस तरह से चीजें हो रही हैं, उन्हें विश्वास है कि लोगों को उनके नए प्रोजेक्ट्स पसंद आएंगे. दरअसल इस वीडियो के बैकग्राउंड में दीपिका की क्लोथिंग लाइन के कपड़ों के साथ होने वाले फोटोशूट की तैयारियां नजर आ रही हैं.

Dipika ke Jhalak jeetne ke sapne ko pura karne aa raha hai Shoaib.
Dekhiye 11 Nov se #JhalakDikhhlaJaa, Sat-Sun raat 9:30 sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@TheFarahKhan #MalaikaArora @ArshadWarsi @rithvik_RD @Shoaib_Ibrahim1 @GAUAHAR_KHAN#JhalakDikhhlaJaaOnSonyTV pic.twitter.com/zQNjdkXijg
— sonytv (@SonyTV) November 7, 2023

क्या एक्टिंग से विदा लेंगी दीपिका कक्कड़
जो ‘सिमर’ के चाहने वाले ये सोचकर परेशान हैं कि खुद का नया बिजनेस शुरू करने के बाद दीपिका एक्टिंग को अलविदा कहेंगी, तो हम आपको बताना चाहते हैं कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. दीपिका इससे पहले भी मल्टीटास्किंग कर चुकी हैं. उनका बेटा थोड़ा बड़ा होने के बाद अगर उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो वो उस प्रोजेक्ट में जरूर काम करना चाहेंगी. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से वो हर दिन अपने वीडियो के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश करती हुई नजर आती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *