क्या कबाड़ में नहीं जाएगी 15 साल पुरानी कार? स्क्रैप पॉलिसी में सुधार की उम्मीद
फिलहाल देश में पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी अनिवार्य की गई है. इस मामले में केंद्रीय सड़क और परिवहन सचिव अनुराग जैन का कहना है कि सरकार स्क्रैप पॉलिसी में बदलाव करने का सोच रही है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में गाड़ी की एज की जगह ये देखा जाएगा कि कोई कार कितना पॉल्यूशन फैलाती है. इसी आधार पर उसे स्क्रैप के लिए भेजा जाएगा. आने वाले समय में गाड़ी के प्रदूषण स्तर को स्क्रैप का मानक समझा जा सकता है. हालांकि अभी इस मामले पर बातचीत का दौर जारी है.