क्या कैटरीना कैफ ने खरीद ली नई Range Rover? कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने नई रेंज रोवर कार खरीदी है? क्योंकि उन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नई रेंज रोवर में देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बॉलीवुड अभिनेताओं के पास कई सारी महंगी कारें हैं. जिस कार में कैटरीना को देखा गया वह रेंज रोवर LWB ऑटोबायोग्राफी कार है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना ने इस कार को खरीदा है.
बॉलीवुड एक्टर्स के पास काफी महंगी-महंगी कारें हैं. कैटरीना के पास पहले से ही 2.30 करोड़ रुपये की रेंज रोवर है. वहीं, उनके पति विकी कौशल के पास भी रेंज रोवर है. इस हिसाब से यह उनके परिवार में शामिल होने वाली तीसरी रेंज रोवर कार है.
Range Rover SUV के फीचर्स
Range Rover SUV जिसमें कैटरीना को देखा गया है. वह कार 3.0 लीटर के सिक्स सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जो कि 388 bhp का पावर और 550 Nm का टार्क जेनरेट करती है. इस SUV रेंज रोवर की टॉप स्पीड 242 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह SUV महज 6 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है.
पेट्रोल इंजन के अलावा एसयूवी रेंज रोवर में 3 लीटर का 6 सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया गया है. जो कि 346 bhp का पावर और 700 Nm का पीक टार्क जेनरेट करती है. वहीं, टॉप-स्पेक रेंज रोवर एसयूवी 4.4 लीटर वी8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 523 bhp का पावर और 750 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.
कार का इंटीरियर
रेंज रोवर एसयूवी का इंटीरियर काफी शानदार है. कार में 13.1 इंच का टचस्क्रीन है, जो वायरलेस तरीके से एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ जुड़ा हुआ था. इसके अलावा पीछे बैठने वालों के लिए भी कार में 13.1 इंच की स्क्रीन दी गई है.
रेंज रोवर एसयूवी मशहूर हस्तियों की पसंदीदा कार है, इसमें खासकर के बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस इस सूची में सबसे आगे हैं. रेंज रोवर एसयूवी कार अनन्या पाण्डेय और जान्हवी कपूर के पास भी है.