क्या ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का पार्ट 3 बनने जा रहा है? अनुराग कश्यप ने सच्चाई बता दी
यहां एक फिल्म रिलीज नहीं होती और दूसरी ओर इसके सीक्वल की डिमांड होने लगती है. कई बार मेकर्स सफलता को भुनाने के लिए अगला पार्ट लाने का ऐलान भी कर देते हैं. कई बार फिल्म का दूसरा या तीसरा पार्ट उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता, जितना पहली वाली ने किया था. इस वक्त काफी वेब सीरीज और फिल्मों के सीक्वल पर काम चल रहा है. बात इस साल की करें तो अक्षय कुमार और अजय देवगन के खाते में ज्यादातर फिल्मों के सीक्वल हैं. कुछ पर काम कर रहे हैं, तो कई फिल्में जल्द रिलीज होने वाली हैं. वहीं वेब सीरीज के अगले इंस्टॉलमेंट का भी इंतजार किया जा रहा है. इन्हीं में से एक है- Gangs of Wasseypur. फिल्म को दो हिस्सों में लाया गया था, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है, पर क्या यह बनने वाली है? अनुराग कश्यप ने बता दिया.
हालांकि, अनुराग कश्यप इस फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाना चाहते हैं भी या नहीं, क्लियर कर चुके हैं. ‘मिर्जापुर 3’ के बाद से ही इसके तीसरे पार्ट के लिए फैन्स रिक्वेस्ट कर रहे हैं. अपने इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया है कि फिल्म के पार्ट 3 को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है?
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ बनने वाली है?
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा कि वो डायरेक्टर के तौर पर अलग-अलग स्टोरी दिखाना चाहते हैं. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ को लेकर वो कहते हैं कि, यह नहीं आएगी, मुझे कोई वासेपुर यूनिवर्स नहीं बनाना. बिजनेसमैन अलग सोचते हैं. हर चीज का यूनिवर्स बन रहा है न आज कल. मुझे कुछ नहीं बनाना. मुझे अपनी बहुत सारी अलग-अलग फिल्में बनानी हैं. आगे वो कहते हैं कि, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ उस दिन बनाउंगा जिस दिन लंगड़ा लूला हो जाऊंगा. जब मेरे पास कोई चारा नहीं बचेगा कोई काम करने का, मैं ‘वासेपुर 3’ अनाउंस कर के बहुत पैसे कमाउंगा ताकि मेरा इलाज हो सके.
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ साल 2012 में आई थी. इस एक्शन क्राइम ड्रामा को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्डा, जयदीप अहलावत, हुमा कुरैशी और तिग्मांशु धूलिया जैसे स्टार्स ने काम किया था. दरअसल दोनों हिस्सों को साथ में ही शूट किया गया था. इसका कुल टाइम 321 मिनट का था. पर पांच घंटे की फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता था, जिसके चलते दो हिस्सों में लाया गया. फिल्म 18.40 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी. वहीं फिल्म ने 27.85 करोड़ का कारोबार किया था. दोनों ही पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे.