क्या तेज बारिश में एयर कंडीशनर का यूज है सही? अगर नहीं जानते तो यहां पढ़ें

बहुत से लोगों को देखा गया है कि ये लोग तेज बारिश में भी एयर कंडीशनर का यूज करते हैं. वैसे बारिश में ठंडक हो जाती है, ऐसे में एयर कंडीशनर की जरूरत बहुत ज्यादा नहीं रहती. लेकिन कई बार बारिश के बाद उमस होती है, जिसको केवल एयर कंडीशनर से ही खत्म किया जा सकता है.
अगर आप बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर का यूज कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानी जरूर बर्तनी चाहिए. क्योंकि अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो परेशानी में पड़ सकते हैं.
इलेक्ट्रिकल सेफ्टी
तेज बारिश के दौरान बिजली की आपूर्ति में गड़बड़ी हो सकती है, जिससे वोल्टेज फ्लक्चुएशन हो सकते हैं. अगर आपके इलाके में बिजली की सप्लाई अनियमित है या फ्लक्चुएशन का खतरा है, तो AC को चलाना जोखिम भरा हो सकता है. इस स्थिति में स्टेबलाइजर का उपयोग करना या AC को बंद रखना बेहतर है.
आउटडोर यूनिट
AC की आउटडोर यूनिट आमतौर पर बारिश को झेलने के लिए डिजाइन की जाती है, लेकिन तेज बारिश में पानी के साथ कचरा या मिट्टी उसके अंदर जा सकती है, जिससे इसके काम करने में समस्या आ सकती है. यह ध्यान रखना चाहिए कि आउटडोर यूनिट सुरक्षित रूप से इंस्टॉल हो और उसकी ड्रेनेज सही तरीके से हो रही हो.
ह्यूमिडिटी
बारिश के दौरान ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, जिससे AC को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. इससे बिजली की खपत बढ़ सकती है, और अगर AC की मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं हुई है, तो यह सही से काम नहीं कर सकता.
मेंटेनेंस
तेज बारिश के मौसम में AC का उपयोग करने से पहले उसकी मेंटेनेंस पर ध्यान देना जरूरी है. फिल्टर साफ हो, ड्रेनेज सिस्टम सही से काम कर रहा हो, और सभी इलेक्ट्रिकल कनेक्शन सुरक्षित हों, इस बात की जांच कर लेनी चाहिए.
अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए, तो तेज बारिश में भी AC का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि, अगर कोई इलेक्ट्रिकल समस्या या किसी अन्य प्रकार की असुरक्षा महसूस होती है, तो बेहतर है कि AC का उपयोग ना करें और मौसम के साफ होने का इंतजार करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *