क्या दबाव के आगे झुके टेलीग्राम सीईओ? जांच अधिकारियों से IP एड्रेस और नंबर साझा करने को हुए राजी!

टेलीग्राम के खिलाफ फ्रांस और साउथ कोरिया में चल रही जांच के बीच CEO पावेल डुरोव ने बड़ा फैसला किया है. कंपनी अब अवैध गतिविधियों के मामलों में जांच अधिकारियों के साथ यूजर्स का आईपी एड्रेस और फोन नंबर साझा कर सकती है. टेलीग्राम CEO ने सोमवार को एक पोस्ट कर जानकारी दी है कि टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सेवा की शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी में तब्दीली की गई है.
दरअसल एक महीने पहले टेलीग्राम CEO पावेल डुरोव को फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया था, फ्रांस ने डुरोव पर अवैध गतिविधियों से जुड़े 6 आरोप लगाए थे, बाद में उन्हें 28 अगस्त को फ्रांस की कोर्ट ने 5 मिलिनय यूरो की जमानत पर रिहा कर दिया. इसके बाद दक्षिण कोरिया में भी टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई. आरोप हैं कि टेलीग्राम पर कई बार साउथ कोरियाई महिलाओं की डीपफेक पोर्नोग्राफी से जुड़ा आपत्तिजनक कंटेट देखने को मिला है.
क्या दबाव के आगे झुके पावेल डुरोव?
डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोप लग रहे थे कि पश्चिमी देश टेलीग्राम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उस दौरान डुरोव की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने साफ कर दिया था कि डुरोव की गिरफ्तारी के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं हैं बल्कि न्यायपालिका स्वतंत्र तौर पर अपना काम कर रही है. लेकिन अब टेलीग्राम ने अपने नियमों में बदलाव कर दिया है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये फैसला दबाव में लिया गया है?
यह भी पढ़ें-फ्रांस के बाद साउथ कोरिया में टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू, क्या मंडरा रहा बड़ा संकट?
टेलीग्राम ने नियमों में बदलाव को लेकर क्या कहा?
पावेल डुरोव ने टेलीग्राम की सेवा शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव की जानकारी देते हुए कहा है कि टेलीग्राम नियमों का उल्लंघन करने वालों के आईपी एड्रेस और फोन नंबर संबंधित अधिकारियों से साझा कर सकता है अगर उनकी ओर से वैध कानूनी अनुरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे उपायों से अपराधियों पर लगाम लगनी चाहिए.
टेलीग्राम CEO ने इस बात पर जोर दिया कि टेलीग्राम सर्च दोस्तों को जोड़ने और समाचार खोजने का प्रयास करता है, न कि अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए. डुरोव ने जोर देकर कहा कि हम किसी भी बुरे व्यक्ति को इस प्लैटफॉर्म की अखंडता को खतरे में डालने की अनुमति नहीं देंगे, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में अरबों लोग करते हैं.
टेलीग्राम CEO पावेल डुरोव कौन हैं?
पावेल डुरोव का जन्म रूस में हुआ था. उन्होंने साल 2013 में अपने भाई के साथ मिलकर टेलीग्राम मैसेजिंग एप की स्थापना की थी. साल 2014 में उनसे जब रूस की सरकार ने यूजर्स से जुड़ा डाटा मांगा था तब उन्होंने रूस छोड़ दिया और दुबई शिफ्ट हो गए. डुरोव के पास फ्रांस और UAE की दोहरी नागरिकता है. माना जाता है कि फ्रांस में उनकी गिरफ्तारी के मामले में UAE के हस्तक्षेप की वजह से ही उन्हें जमानत मिली है. पावेल डुरोव करीब 15 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.
यह भी पढ़ें-फ्रांस ने टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव को किया रिहा, जानें क्या है पूरा मामला

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *