क्या दूध वाली चाय सेहत के लिए खतरा है, ICMR ने न पीने की सलाह दी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

ICMR on Milk Tea : देश में चाय के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. किसी से मिलना हो, किसी बात पर चर्चा करनी हो तो चाय ही सहारा बनती है. कुछ लोगों के तो दिन की शुरुआत ही चाय पीकर होती है. लेकिन अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने चाय को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दूध वाली चाय को सेहत के लिए खतरनाक बताया गया है. ICMR की स्टडी के मुताबिक, दूध वाली चाय शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. अगर आप खाना खाने के बाद या उससे पहले चाय पीते हैं तो सेहत के लिए अच्छी नहीं है
आईसीएमआर की स्टडी के बाद हमने एक्सपर्ट्स से बातचीत की है और ये जाना है कि चाय सेहत को किस तरह से नुकसान पहुंचाती है.
चाय में होते हैं केमिकल
सफदरजंग हॉस्पिटल में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में एचओडी प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोर ने इस बारे में बताया है. डॉ किशोर के मुताबिक, अगर आप काली चाय पीते हैं तो इससे शरीर को नुकसान होने का रिस्क कम होता है. लेकिन दूध वाली चाय कई समस्याओं का कारण बन सकती है. डॉ किशोर कहते हैं कि चाय में कई तरह के केमिकल भी होते हैं. जब ये केमिकल दूध के साथ मिल जाते हैं तो ये रिएक्टिव हो जाते हैं और शरीर को नुकसान करते हैं.
डॉ किशोर कहते हैं कि चाय में टैनिन होता है. इसको पीने से शरीर में आयरन की कमी हो सकती है. अगर आयरन की कमी होती है तो कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है.
गर्मावस्था में परेशानी
गर्भावस्था के दौरान चाय जैसे पेय पदार्थों को ज्यादा पीने से शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ जाती है. इससे महिलाओं को अपच, अधिक गैस बनना और पेट में जलन जैसी समस्या हो सकती है. डॉ किशोर कहते हैं कि चाय में मौजूद कैफीन से सीने में जलन हो सकती है या पहले से मौजूद एसिड रिफ्लक्स के लक्षण बढ़ सकते हैं. कई रिसर्च से पता चलता है कि दूध वाली चाय पेट में ज्यादा एसिड बनने का कारण बन सकती है.
डॉ किशोर बताते हैं कि चाय में मौजूद केमिकल मतली का कारण बन सकते हैं, खासकर जब बड़ी मात्रा में या खाली पेट सेवन किया जाए. चाय की पत्तियों में मौजूद टैनिन चाय के कड़वे, सूखे स्वाद के लिए जिम्मेदार होते है. जब चाय में मौजूद केमिकल दूध के साथ मिल जाते हैं तो ये सेहत को अलग- अलग तरीके से नुकसान पहुंचाते हैं.
नींद की कमी
दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजय कुमार बताते हैं कि चाय में मौजूद कैफीन मेलाटोनिन हार्मोन के फंक्शन को खराब करता है. इस वजह से नींद नहीं आती है और नींद की कमी के कारण कई तरह की मानसिक समस्याएं हो सकती है. इससे थकान, कमज़ोर याददाश्त और कम ध्यान देने की क्षमता जैसी परेशानी हो सकती है. इसके अलावा, नींद की कमी मोटापे और डायबिटीज का कारण भी बन सकती है.
कैफीन की लत
चाय में कैफीन होता है. अगर नियमित रूप से चाय पीते हैं तो कैफीन की लत लग जाती है. यही कारण है कि लोग चाय को चाहकर भी नहीं छोड़ पाते हैं. अगर शरीर में कैफीन की मात्रा ज्यादा हो जाती है, तो इससे सिरदर्द, चिड़चिड़ापन और हार्ट रेट का बढ़ना जैसी परेशानी हो सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *