क्या नाना पाटेकर की ‘तिरंगा’ का रीमेक बना रहे हैं अक्षय कुमार? सच्चाई आ गई सामने
साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘तिरंगा’ आज भी लोगों के दिलों में बसती है. अचानक इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार चर्चा में आ गए. ऐसी खबर सामने आई, जिसने अक्षय कुमार की फैन्स की उत्सुकता बढ़ा दी होगी. ऐसा कहा गया कि ‘फ्रेडी’ और ‘औरों में कहां दम था’ जैसी फिल्में बना चुके नरेंद्र हिरावत के पास ‘तिरंगा’ के राइट्स हैं और वो इस फिल्म का रीमेक बनाने वाले हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी कहा गया था कि अक्षय कुमार इस फिल्म को करने के लिए राजी हैं. उन्होंने फिल्म साइन कर ली है और मेकर्स ने उन्हें साइनिंग अमाउंट भी दे दिया है. लेकिन ये पूरा सच नहीं है. अब खुद नरेंद्र हिरावत ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वो अक्षय के साथ काम तो कर रहे हैं, लेकिन वो फिल्म ‘तिरंगा’ का रीमेक नहीं हैं.
नरेंद्र हिरावत ने क्या कहा?
नरेंद्र हिरावत ने बॉलीवुड हंगामा को कहा, “पिछले कुछ दिनों से कुछ मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि हम अक्षय कुमार को लीड रोल में लेकर ‘तिरंगा’ का रीमेक बना रहे हैं. हम ये बताना चाहेंगे कि खबर पूरी तरह बेबुनियाद है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हां, हम अक्षय कुमार के साथ फिल्म बना रहे हैं, लेकिन वो किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है. ये बिल्कुल फ्रेश और ओरिजिनल स्क्रिप्ट है. जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा.”
नरेंद्र के इस बयान से पूरी तरफ साफ हो गया कि ‘तिरंगा’ का रीमेक बनने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. हालांकि, अब देखना होगा वो अक्षय के साथ किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उसका ऐलान कब तक होता है. बहरहाल, ‘तिरंगा’ हिन्दी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों से एक है. इस फिल्म को मेहुल कुमार ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. रिपोर्ट की मानें तो बजट 3 करोड़ रुपये था और कमाई 12 करोड़ रुपये हुई थी.
इस फिल्म में दिखने वाले हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ‘खेल खेल में’ में नाम की एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. तापसी पन्नू, वाणी कपूर, प्रज्ञ जैसवाल, एमी विर्क और फरदीन खान भी इस फिल्म में दिखने वाले हैं. श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म क्लैश होने वाला है. ये तीनों फिल्में एक ही दिन आ रही हैं. ऐसा में देखना होगा कि इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़कर अक्षय जीत की बाजी मार पाते हैं या नहीं.
अक्षय के लिए इस पिक्चर का हिट होने काफी जरूरी है, क्योंकि इस साल अब तक उनकी दो फिल्में आ चुकी हैं. वो दोनों ही फिल्में फ्लॉप हुईं. पहली फिल्म है ‘बड़े छोटा मियां’. 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 59.17 करोड़ की कमाई की थी. दूसरी फिल्म है ‘सरफिरा’. कथित तौर 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 17.85 करोड़ की कमाई की. ये तमिल भाषा की फिल्म सोरारई पोटरु का हिन्दी रीमेक है.