क्या पीएम मोदी को न्योता भेजेगा पाकिस्तान? तीन महीने बाद होने जा रही SCO की बैठक

भारत और पाकिस्तान के बीच किस तरह के संबंध हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. आतंक के आका पाकिस्तान को भारत सीधे रास्ते पर आने की बार-बार चुनौती देता रहा है लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. इस बीच तीन महीने बाद पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक होने जा रही है. भारत भी इस संगठन का अहम सदस्य है. ऐसे में भारत क्या इस मीटिंग में हिस्सा लेगा या नहीं, इस पर सवाल है. हालांकि, पाकिस्तान अपनी तरफ से भारत को निमंत्रण भेजने के लिए तैयार है.
पाकिस्तान का कहना है कि वह एससीओ में शामिल सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित करेगा. इसी हफ्ते कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित SCO की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हुए थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक में शामिल हुए थे. जयशंकर ने ही पीएम मोदी का संदेश बैठक में पढ़ा. जिस दौरान ये सम्मेलन हो रहा था, भारत में संसद का सत्र चल रहा था. लेकिन अब जो बैठक पाकिस्तान में होने जा रही है वो इसी साल के अंत में अक्टूबर महीने में है.
हम सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भेजेंगे निमंत्रण-PAK
पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने जब ये पूछा गया कि क्या पाकिस्तान पीएम मोदी को SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेगा, इस पर बलोच ने कहा कि पाकिस्तान इस बैठक की मेजबानी कर रहा है. इसकी अध्यक्षता पाकिस्तान के पास है, इसलिए अध्यक्ष के रूप में हम SCO सदस्य देशों के सभी राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजेंगे. बलोच ने आगे कहा कि कहा कि हम आशा करते हैं कि अक्टूबर 2024 में होने वाली एससीओ की इस बैठक में सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व होगा.
कजाकिस्तान SCO समिट में भारत का PAK पर हमला
कजाकिस्तान के अस्ताना में हुई एससीओ की बैठक में जयशंकर ने पाकिस्तान पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और आतंकियों को पनाह देते हैं, ऐसे देशों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग करने की दरकार है. जयशंकर ने कहा कि किसी भी सूरत में आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता है और न उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है.
आतंक के पनाहगार देशों को बेनकाब करना चाहिए. उन देशों को अलग-थलग करना चाहिए. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे और भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया था.
SCO में शामिल 10 देश

बेलोरूस
चीन
भारत
ईरान
कजाकिस्तान
किर्गिस्तान
पाकिस्तान
रूस
तजाकिस्तान
उज्बेकिस्तान

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *