क्या पेट्रोल व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट किया जा सकता है, चालान कटेगा या नहीं?
पेट्रोल और डीजल कार को ड्राइव करना काफी खर्चीला हो गया है और इसके पीछे पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतें हैं. यही वजह है कि लोग अब पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के विकल्प तलाश करने लगे हैं, कुछ लोग सीएनजी तो कुछ लोग इलेक्ट्रिक को एक बेहतर ऑप्शन के रूप में देखते हैं.
सीएनजी कार तो फिर भी कम कीमत में आप लोगों को मिल जाएगी, लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना महंगा सौदा है. अब ऐसे में बहुत से लोग सोचने लगते हैं कि काश कुछ ऐसा होता कि पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट किया जा सकता. बता दें कि इस तरह की सुविधा मार्कट में उपलब्ध तो है, लेकिन पहले ये समझ लेना जरूरी है कि ऐसा करना गैरकानूनी तो नहीं?
EV में कन्वर्ट करने में कितना खर्च?
आज से कई साल पहले तो कोई भी ऐसा सोच भी नहीं सकता था कि पेट्रोल या डीजल कार इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट भी हो सकती है. आज ऐसा करना मुमकिन तो है लेकिन ऐसा करना भी सस्ता नहीं है.
तेल से दौड़ने वाली कार को अगर कन्वर्ट किया जाए तो कम से कम भी 5 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है, बाकी आपकी कार को कन्वर्ट करने में कितने पैसे लगेंगे ये इस बात पर निर्भर करता है कि कार में कितने kWh की बैटरी और कौन सी मोटर लगवानी है, क्योंकि इन दोनों ही पार्ट्स में कार की पावर और ड्राइविंग रेंज निर्भर करती है.
जिस तरह से मोबाइल फोन की जितनी ज्यादा mAh की बैटरी होती है, फोन उतना ही लंबे समय तक साथ देता है. ठीक उसी तरह से इलेक्ट्रिक कार में जितनी पावरफुल बैटरी होगी, कार उतनी ही ज्यादा ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी.
EV में कन्वर्ट करने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल
किसी भी पेट्रोल या फिर डीजल वाहन को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए चार चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. पहला मोटर, दूसरा कंट्रोलर, तीसरा रोटर और चौथी बैटरी. जब किसी कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट किया जाता है तो उस पेट्रोल-डीजल कार के सभी मैकेनिकल पार्ट्स को पहले तो हटाया जाता है और फिर कार में इलेक्ट्रिक्ल पार्ट्स को लगाया जाता है.
इसका मतलब यह है कि आपकी पुरानी पेट्रोल-डीजल कार से इंजन, फ्यूल टैंक, इंजन तक पावर पहुंचाने वाली कैबल को निकाला जाता है. फ्यूल टैंक को हटाकर उस जगह पर चार्जिंग प्वाइंट को लगाया जाता है. इसके अलावा मार्केट में जो कंपनियां आपकी कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करती हैं वह बैटरी पर वारंटी भी देती हैं.
परमिशन लेना जरूरी?
पुरानी पेट्रोल या फिर डीजल कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए पहले आप लोगों को अपने राज्य के RTO ऑफिस से इसके लिए परमिशन लेनी होगी. परमिशन मिलने के बाद ही आप अपने वाहन को इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं.
जिन डीजल व्हीकल्स को 10 साल से कम या फिर इससे ज्यादा का समय हो गया उन वाहनों को कन्वर्ट किया जा सकता है. लेकिन जिन वाहनों को 15 साल से ज्यादा का समय हो गया उन्हें कन्वर्ट नहीं किया जा सकता है.
वहीं, दूसरी तरफ पेट्रोल या सीएनजी कार को अगर 15 साल से ज्यादा का समय हो गया तो भी आप इन वाहनों को इलेक्ट्रिक में आसानी से कन्वर्ट करा सकते हैं. कर्मशियल व्हीकल जिन्हें 15 साल से ज्यादा का समय हो गया, ऐसे वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदला नहीं जा सकता. अगर आपने बिना आरटीओ से परमिशन लिए कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट किया तो आपका चालान कट सकता है, लेकिन अगर आपने परमिशन लेने के बाद कार को इलेक्ट्रिक में बदला तो इस केस में चालान नहीं कटेगा.
(फोटो क्रेडिट- https://ev.delhi.gov.in)
अप्रूवल के लिए ऐसे करें अप्लाई
पेट्रोल-डीजल वाहन को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए RTO में आपको फॉर्म 22 पार्ट 1 को भरने के बाद सबमिट करना होगा. इस फॉर्म में व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, आपकी गाड़ी का मॉडल, गाड़ी कौन सी कंपनी की है, कार कौन से महीने-साल में बनी है, व्हीकल कैटेगरी (टू व्हीलर, 3 व्हीलर, 4 व्हीलर), मौजूदा फ्यूल डिटेल्स (पेट्रोल या डीजल), इलेक्ट्रिक किट मैन्युफैक्चरर/इम्पोर्टर का नाम, किट का नाम, किट नंबर के अलावा जहां आपकी कार इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट हो रही उस सेंटर का नाम और पूरा पता. ये सभी जानकारी आपको फॉर्म में भरकर आरटीओ में सबमिट करनी होगी.