क्या पैसा नहीं हैं इनके पास… शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के पान मसाला ऐड करने पर भड़के मुकेश खन्ना

Shahrukh khan, Ajay devgn और Akshay Kumar ने विमल पान मसाला का ऐड किया था. इसके लिए काफी ट्रोल भी हुए हैं. अक्षय कुमार की इस ऐड के बाद काफी आलोचना हुई थी, तो उन्होंने ब्रांड से दूरी बनाने का फैसला कर लिया. जबकि, शाहरुख खान और अजय देवगन अब भी इस ब्रांड से जुड़े हुए हैं. बीते दिनों जॉन अब्राहम ने पान मसाला ऐड करने वालों पर इशारों-इशारों में निशाना साधा था. वो कहते दिखे थे कि एक तरफ स्टार्स इतनी फिटनेस की बातें करते हैं, तो दूसरी ओर पान मसाला का ऐड करते हैं, जो बेहद खतरनाक है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. अब इसी मामले में मुकेश खन्ना का बयान भी सामने आ गया है. हाल ही में मुकेश खन्ना ने पान मसाला ऐड करने वाले एक्टर्स पर खुलकर बात की.
मुकेश खन्ना ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पान मसाला करने वाले एक्टर्स को लेकर कहा कि ऐसा करने वालों को मारना चाहिए. आगे बताया कि, ऐसा ऐड करने के लिए अक्षय कुमार को डांट भी लगा चुके हैं.
पान मसाला ऐड करने वाले एक्टर्स पर भड़के मुकेश खन्ना
हाल ही में मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया. इस दौरान एक्टर से बेटिंग ऐप और पान मसाला को प्रमोट करने वाले एक्टर्स को लेकर सवाल किए. इस पर वो कहते हैं कि- मैं सच कहूं तो इन्हें पकड़कर मारना चाहिए. मैंने अक्षय कुमार से भी कहा था. उन्हें डांटा भी है. एक तो वो आदमी इतना हेल्थ कॉन्शियस है, उस पर बोलता है- आदाब. अजय देवगन भी आदाब. अब शाहरुख खान भी आदाब करके शुरू हो गया है. इस ऐड पर कई करोड़ों खर्च होते हैं. यह आप लोगों को क्या ही सिखा रहा है. बोला जाता है कि पान मसाला नहीं हम सुपारी कह रहे हैं. अरे साहब उसी के नाम का तो गुटखा बिकता है. अगर कोई किंगफिशर की बॉटल का ऐड कर रहा है, तो उसका मतलब है कि बीयर का विज्ञापन है. सब तो सबको ही मालूम है, इसे ही डिसेप्टिव ऐड्स कहते हैं.
मुकेश खन्ना इतना बोलकर रुके नहीं. वो आगे कहते हैं कि- आखिर यह लोग ऐसा करते क्यों हैं? क्या इनके पास पैसे नहीं है क्या? वो आगे कहते हैं कि, मैंने कहा भी यह सब नहीं करो साहब. बहुत पैसा है आप लोगों के पास. कई एक्टर्स ने तो विज्ञापन को वापस तक ले लिया था. अक्षय कुमार भी इन्हीं में से एक हैं. अमिताभ बच्चन ने भी कहा था उन्हें मालूम नहीं था कि ये कैसे यूज होता है, वो भी इससे हटे हैं. पर अभी भी कई करोड़ों की ऐड बनती हैं. वो कहते हैं कि, रंग फेंक रहे हैं, केसरिया जुबान. एक तरफ केसरिया जुबान कर रहे हैं और दूसरी ओर गुटखा खाना सिखाते हैं. मत करो यह सब मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसे विज्ञापन नहीं किए हैं. मोटा पैसा भी मिलता था और लगातार ऑफर होते हैं, पर यह चीजे बुरी हैं, तो उसे मैं प्रमोट ही नहीं करता.

दरअसल पान मसाला को प्रमोट करने पर अक्षय कुमार को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ चुका है. ऐसे में उन्होंने X के जरिए फैन्स से माफी भी मांगी थी. इसी दौरान कैम्पेन से पीछे हटने का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि, इस विज्ञापन से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर चुके हैं. हालांकि, वो अब भी उसमें दिख रहे हैं क्योंकि जब तक पुराने कॉन्ट्रैक्ट की समय सीमा रहेगी वो दिखते रहेंगे. साथ ही कहा था कि, इस विज्ञापन से मिले पैसे को वो किसी सामाजिक काम में लगाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *