क्या बिना सर्जरी के भी निकल सकती है पित्त की थैली से पथरी, डॉक्टर से जानें
पथरी की समस्या बेहद आम है, अमूमन हमारी गलत खानपान की वजह से पथरी होती है. ज्यादा बीज वाली सब्जियां जैसे की टमाटर, बैंगन, खीरा और पालक खाने से पथरी की समस्या होती है. पथरी एक अपशिष्ट पदार्थ है जो गंदगी से जमकर बनने वाले स्टोन की तरह होती है. इसका साइज कुछ भी हो सकता है और ज्यादातर ये नुकीली कीलों की तरह होती है, यही वजह है कि पथरी होने से व्यक्ति को दर्द का अनुभव होता है. किडनी शरीर में दो स्थानों पर होती है किडनी और पित्त की थैली जिसे गॉल ब्लैडर स्टोन कहते हैं.
किडनी स्टोन को लेकर ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि कुछ सावधानियां बरतकर पेशाब के जरिए किडनी स्टोन को निकाला जा सकता है लेकिन गॉल ब्लैडर स्टोन को निकालने के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है क्योंकि अक्सर माना जाता है कि गॉल ब्लैडर स्टोन खुद से बाहर नहीं निकलते. इसलिए इसको निकालने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि गॉल ब्लैडर स्टोन को भी नैचुरली बिना सर्जरी के शरीर से बाहर निकाला जा सकता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स के मुताबिक गॉल ब्लैडर स्टोन से पीड़ित व्यक्ति को मसालेदार भोजन नहीं करना चाहिए और फिजिकली एक्टिव रहना चाहिए साथ ही कुछ योगासन भी पथरी को निकालने में मदद कर सकते हैं. पित्त की थैली में पथरी को कोलेलिथियसिस कहा जाता है. अगर ये बड़ी हो जाए और ज्यादा मात्रा में हो जाए तो व्यक्ति को बहुत परेशान करती है. इसका दर्द असहनीय होता है. इसलिए इसे निकालना बेहद जरूरी हो जाता है. पित्त की थैली की पथरी को भी सही आहार की मदद से निकाला जा सकता है.
बिना सर्जरी निकल सकती है पथरी
दिल्ली में आयुर्वेद के डॉ आरपी पराशर बताते हैं कि कम गंभीर मामलों में और व्यक्ति को कोई विशेष मेटाबॉलिक डिसऑर्डर न हो तो पित्त की थैली की पथरी से बिना सर्जरी छुटकारा पाना संभव है. सही आहार और जीवनशैली में परिवर्तन कर ऐसा किया जा सकता है और सर्जरी को काफी हद तक टाला जा सकता है. इसके लिए कम मसालेदार खाना, सात्विक भोजन, फिजिकल एक्टिव, नींद और स्ट्रेस मैनेज कर इसे कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही ऐसे कई आहार है जो इसे बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं. इसमें सेब का सिरका बेहद फायदेमंद है. दरअसल कोलेलिथियसिस होने की मुख्य वजह हाइपो एक्लोराइड्रिया होती है ऐसे में सेब के सिरके से इसे कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
सेब का सिरका है फायदेमंद
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सेब के सिरके से गॉल ब्लैडर स्टोन को शरीर से आसानी से बाहर निकाला जा सकता है. आप रोजाना एक से दो चम्मच इसका सेवन कर सकते हैं. इसी तरह पित्त की थैली की पथरी में अनानास से भी फायदा मिलता है. इसके सेवन से जलन और दर्द में राहत मिलती है. इसके साथ ही स्टोन के पेशेंट को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और कम से कम मसालेदार खाने का सेवन करना चाहिए. लेकिन अगर पथरी का साइज बढ़ा हुआ है तो इसके लिए बिना देरी किए फिर सर्जरी का ही विकल्प चुनना चाहिए क्योंकि देरी करने से और ज्यादा परेशानी हो सकती है.