क्या मानहानि केस में राहुल गांधी को मिलेगी राहत? आज सुल्तानपुर कोर्ट में है पेशी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आज मानहानि मामले में पेशी है. राहुल सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में 10.30 बजे पेश होंगे. 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी. उस समय शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे. राहुल की विवादित टिप्पणी पर बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल पर मानहानि का केस दर्ज किया था.
#WATCH | Delhi: Leader of Opposition in the Lok Sabha Rahul Gandhi leaves for Sultanpur Court in a 2018 case related to alleged objectionable remarks on Union Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/CH9FBiFXxn
— ANI (@ANI) July 26, 2024
20 फरवरी से जमानत पर थे राहुल गांधी
दरअसल, राहुल गांधी को इससे पहले 2 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन लोकसभा सत्र के कारण वह पेश नहीं हो सके थे. मानहानि मामले में राहुल गांधी 20 फरवरी से जमानत पर थे. मानहानि केस में राहुल गांधी 20 फरवरी को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे. इसके बाद कांग्रेस सांसद को 25-25 हजार के दो बॉन्ड पर जमानत मिल गई थी.
खबर अपडेट की जा रही है…