क्या ये है iPhone खरीदने का सही समय, या ऑफर के लिए करना चाहिए और भी इंतजार?
एपल लवर्स आईफोन खरीदने के लिए अक्सर नई आईफोन सीरीज के लॉन्च का इंतजार करते हैं. नई सीरीज के आने से पूराने आईफोन मॉडल्स पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई डिस्काउंट ऑफर किए जाते हैं. ऐसे में सही समय पर इन डील्स का फायदा उठाकर हर कोई अपने हजारों रुपये बचा सकता है.
यहां देखें कि आखिर आईफोन लेने का सही समय क्या है, क्या नई सीरीज के लॉन्च होने के तुरंत बाद आईफोन खरीद लेना चाहिए या किसी सेल का इंतजार करना चाहिए? ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट और क्रोमा पर आईफोन 16 सीरीज के अलावा पुराने मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है यहां इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.
Flipkart-amazon Upcoming Sale
आईफोन 16 सीरीज की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी, ये आपको एपल की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. इस बीच आप पुराने आईफोन मॉडल पर अपनी नजर दौड़ा सकते हैं.
अगर आप इन दिनों बजट तैयार नहीं कर पा रहे हैं तो ई-कॉमर्स पर आने वाली सेल का इंतजार कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर Budget Dhamaka Sale, 14 सितंबर (संभावित) से शुरू होकर 16 सितंबर तक चलने वाली है. इसके अलावा Flipkart Big Billion Day Sale 30 सितबंर और Flipkart Big Dussehra Sale 22 अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं.
अमेजन- Amazon Great Indian Festival सेल आने वाले समय में शुरू हो सकती है, फिलहाल इसकी कंफर्म डेट सामने नहीं आई हैं. Amazon Mega Electronics Days सेल 11 सितबंर से शुरू हो जाएगी.
iPhone 15: फ्लिपकार्ट-अमेजन डिस्काउंट
इन दिनों फ्लिपकार्ट पर, 128GB स्टोरेज वेरिएंट और ब्लैक टाइटेनियम कलर में आने वाला Apple iPhone 15 Pro आपको 1,39,900 रुपये में मिल रहा है. लेकिन अगर आप इसको और सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो प्लेटफॉर्म पर मिल रहे बैंक ऑफर का बेनिफिट उठा सकते हैं, अगर आप आईफोन की पेमेंट के लिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो 6,990 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट का बेनिफिट उठा सकते हैं, इस ऑफर के लगते ही कीमत 1,32,810 रुपये हो जाएगी.
एक्सचेंज एंड बैंक ऑफर्स: आप इस पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं, एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने डिवाइस पर डिपेंड करता है. वहीं अगर हम अमेजन की बात करें तो इस पर आईफोन 15 प्रो 1,24,200 रुपये में लिस्टेड है, इस प्लेटफॉर्म पर भी एक्सचेंज ऑफर्स और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
iPhone 15: Croma
अमेजन-फ्लिपकार्ट के अलावा क्रोमा पर भी आईफोन 15 पर डिस्काउंट मिल रहा है, यहां पर 128GB स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के साथ 71,290 रुपये में मिल रहा है. यहां से आप नो कॉस्ट ईएमआई पर भी फोन खरीद सकते हैं, आईफोन 15 की मंथली ईएमआई आपको 3,356 करीब रुपये की पड़ेगी. ईएमआई आपकी डाउन पेमेंट और प्लान पर डिपेंड करती है.
आईफोन 13 और 14 पर डिस्काउंट
Apple iPhone 13 आपको इन दिनों काफी सस्ता मिल सकता है. इसका 128 GB स्टोरेज वेरिएंट आपको अमेजन पर 13 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 51,999 रुपये में मिल रहा है. प्लेटफॉर्म इस पर 41,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आप एक्सचेंज ऑफर की फुल वैल्यू लेने में कामयाब हो ते हैं तो ये फोन आपको करीब 10,199 रुपये में मिल सकता है. लेकिन जैसा कि ऊपर बताया एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन की वर्किंग कंडीशन, परफॉर्मेंस, मॉडल और बॉडी पर डिपेंड करता है, आपके पुराने फोन का बॉक्स भी काफी पैसे कम करा सकता है.
वहीं iPhone 13 फ्लिपकार्ट पर केवल 50,499 रुपये में मिल रहा है, इसे आप ईएमआई के ऑप्शन पर लेते हैं तो 9 महीने के ईएमआई प्लान में आपको मंथली 5,611 रुपये की ही ईएमआई देनी होगी.
एपल वेबसाइट:
iPhone 14: एपल, फ्लिपकार्ट और अमेजन डिस्काउंट
वैसे तो आईफोन 14 के 512 जीबी वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 99,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये आपको 29 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 69,999 रुपये में मिल रहा है. इस पर भी आपको बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स मिल रहा है.
वहीं अगर आप रेड कलर का आईफोन 14 वेरिएंट को अमेजन से लेते हैं तो यहां पर डिस्काउंट के साथ 92,600 रुपये में मिल रहा है. ये दोनों कीमत 512 जीबी के रेड कलर वेरिएंट की हैं.
इसके अलावा ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी आपको ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरह एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर्स और ईएमआई ऑप्शन मिल रहा है, वेबसाइट पर एपल आईफोन 14 आपको डिस्काउंट के साथ 59,900 रुपये में मिल जाएगा. अगर आप इस ऑफर्स लेने में कामयाब होते हैं तो ये और भी कम कीमत में मिल जाएगा.