क्या राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होंगे जो बाइडेन? ट्रंप ने बढ़ाई विरोधियों की चिंता
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दशा दिशा बदलने की ओर बढ़ रही है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मानसिक शारीरिक स्थिति पर सवाल तेज होते जा रहे हैं. अब वो कोरोना पॉजिटिव भी हैं. बाइडेन के करीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि बाइडेन राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो सकते हैं. तो सवाल यह है कि क्या ट्रंप की जीत पक्की हो चुकी है?
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप की उम्मीदवारी तय हो चुकी है. ट्रंप को गोली लगने के बाद से अमेरिका में उनके लिए सहानुभूति बढ़ी है और लोग उनकी रैलियों में भी अपने दाएं कान पर बैंडेज लगाकर पहुंच रहे हैं. ट्रंप की लहर का ये बैंडेज प्रतीक चिह्न बन चुकी है. ये बैंडेज उनकी कान पर लगे हैं. जब हमला हुआ था तब गोली ट्रंप के कान को छूकर निकली थी. उसके बाद से उनके कान पर बैंडेज लगा हुआ है.
पाला बदल सकते हैं डेमोक्रेटिक पार्टी के वोटर
ट्रंप की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और सर्वे भी इशारा कर रहे हैं कि जीत ट्रंप की होगी. खबर ये है कि ट्रंप को गोली लगने के बाद से बड़े पैमाने पर डेमोक्रेटिक पार्टी के परंपरागत वोटर भी पाला बदलकर रिपब्लिकन पार्टी के साथ जा सकते हैं. ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी की चिंता बढ़ गई है. बाइडेन ट्रंप के सामने बहुत कमजोर साबित हो रहे हैं और उन पर पद की रेस से बाहर होने का दबाव है.
अब तक की हलचल से ये माना जा रहा है कि अगर सर्वे कमला हैरिस के पक्ष में आया तो वो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं, लेकिन कयास मिशेल ओबामा के नाम पर भी लगाया जा रहा है. ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी की चिंता बढ़ गई है। बाइडेन ट्रंप के सामने बहुत कमजोर साबित हो रहे हैं और उन पर पद की रेस से बाहर होने का दबाव है.
बाइडेन ने सर्वे का दिया है आदेश
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चाहते हैं कि बाइडेन राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ दें. चर्चा है कि कुछ ही दिन में बाइडेन रेस से बाहर होने का ऐलान कर सकते हैं. बाइडेन ने एक सर्वे कराने का आदेश दिया है. सर्वे में जनता से ये पूछा जाएगा कि डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस की जीत की कितनी उम्मीद है.
बराक ओबामा भी बाइडेन से मिल चुके हैं
बराक ओबामा भी बाइडेन से दो बार मिल चुके हैं और इसलिए मिशेल ओबामा को भी डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है. कुल मिलाकर ट्रंप लहर के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी फिलहाल संकट में नजर आ रही है। अब यूक्रेन भी ये मानने लगा है कि इस चुनाव में जीत ट्रंप की होगी. यूक्रेन मीडिया की रिपोर्ट है कि जेलेंस्की बहुत जल्द ट्रंप से फोन पर औपचारिक बातचीत करने वाले हैं.
(ब्यूरो रिपोर्ट, TV9 भारतवर्ष)