क्या रिलीज से पहले ही बंद हो जाएगी सुनील शेट्टी के बेटे की ये फिल्म, वजह है उनके स्टाफ का खर्चा?
साजिद नाडियाडवाला ने कुछ समय पहले अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. इस प्रोजेक्ट का नाम ‘सनकी’ है. इस फिल्म में अहान शेट्टी और पूजा हेगड़े के लीड रोल में होने की खबर थी. अब इस पिक्चर से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला इस मूवी को बनाने से पहले एक बार फिर इस बारे में सोच रहे हैं. क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं.
खबर ये थी कि साजिद अपने पुराने दोस्त सुनील शेट्टी के बेटे अहान को दूसरा मौका देंगे. अहान ने 2021 की फिल्म ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
तो क्या इस वजह से बंद हो जाएगी फिल्म?
‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला इस पिक्चर को बनाने से पहले एक बार फिर इस बारे में सोच रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट और डिजिटल के मामले में मौजूदा बाजार उस लेवल पर नहीं है, जैसा पहले हुआ करता था. इसके अलावा एक और वजह बताई जा रही है. ये वजह फिल्म के लीड एक्टर अहान शेट्टी से जुड़ी है. अहान के स्टाफ का खर्च भी एक बड़ी वजह बनकर सामने आ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार उनके हेयर, मेकअप, स्पॉट, स्टाइलिस्ट, ड्राइवर, शेफ, ट्रेनर का खर्च काफी ज्यादा है. साजिद को बिजनेस के लिहाज से इस फिल्म को बनाने में कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है. इसलिए अब वो इस फिल्म को न बनाने की सोच रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म अब होल्ड पर डाल दी गई है.
हालांकि ये भी हो सकता है कि वो सुनील शेट्टी से दोस्ती की वजह से फिल्म बनाएं, अगर ऐसा हुआ तो फिल्म का बजट कम हो जाएगा और अहान को कोई सुपरस्टार वाली ट्रीटमेंट नहीं मिलगी.