क्या रिलेशनशिप में भी जरूरी है पर्सनल स्पेस, जानें इसके फायदे

रिश्ता चाहे कोई भी हो उसमें पर्नल स्पेस बहुत जरूरी होता है, अगर ये न मिले तो इंसान घुट घुटकर जीने को मजबूर हो जाता है. क्योंकि कई बार हमें उस इंसान से इतना ज्यादा लगाव हो जाता है कि हम उसे छोड़ने का ख्याल भी एक बुरे सपने की तरह लगता है. इसलिए किसी भी रिश्ते में प्यार चाहे कितना भी हो अगर उसमें पर्सनल स्पेस की जगह नहीं है तो वो रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाता है. ऐसे में इंसान बहुत चिड़चिड़ हो जाता है जिस वजह से आपस में हर छोटी छोटी बात पर लड़ाइयां होने लगती हैं जो कुछ ही दिनें में अलगाव की वजह बन जाता है. इसलिए रिलेशनशिप में पर्सनल स्पेस का होना बहुत जरूरी होता है. ये आपके रिश्ते को एक नई मजबूती देता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अगर आप खुद ही खुश नहीं रहेंगे तो आप किसी सामने वाले को कैसे खुश रख सकते हैं.
पर्सनल स्पेस को लोग अलग अलग तरीके से जोड़कर देखते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि जब आपका पार्टनर पर्सनल स्पेस की डिमांड करने लगे तो समझ जाएं कि रिश्ता की ओर बढ़ चुका है जबकि असलियत इससे बिल्कुल अलग है. अगर आप या आपका पार्टनर पर्सनल स्पेस के बारे में सोचता है तो ये आपके रिश्ते के लिए और भी अच्छा है. अपने पार्टनर को कुछ वक्त के लिए फ्रीडम दे देने से आपका रिश्ता कमजोर नहीं हो जाएगा बल्कि ये और भी मजबूत होगा और आप दोनों को एक दूरे की अहमियत भी पता लगेगी. ऐसे में आइए जानते हैं रिलेशनशिप में क्यों जरूरी है पर्सनल स्पेस.
रिलेशनशिप में क्यों जरूरी है पर्सनल स्पेस
1.एक दूसरे के उपर बढ़ता है विश्वास
कई बार ऐसा देखा जाता है कि पर्सनल सपेस की बात करते ही पार्टनर नाराज हो जाते हैं जो ये दर्शाता है कि आपको अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं है. लेकिन अगर आप अपनी पार्टनर की बात समझेंगे तो आपका रिश्ता और भी बेहतर बनेगा और आपका एक दूसरे के ऊपर विश्वास भी बढ़ेगा.
2.रिश्ता बनता है मजबूत
पर्सनल स्पेस देने से आपका रिश्ता कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत बनता है. इससे आपके पार्टनर को ये महसूस होता है कि आप उसकी खुशियों और इच्छाओं की कद्र करते हैं. वहीं इसके साथ आप दोनों के बीच इससे नजदीकियां भी बढ़ती है.
3.हैप्पी और हेल्दी रिलेशनशिप
रिलेशनशिप को हेल्दी और हैप्पी रखने के लिए दोनों पार्टनर का खुश रहना जरूरी है इसलिए आप अपने पार्टनर की इच्छाओं की भी कद्र करें. खुश रहने से आप अपने रिश्तो को 100 प्रतिशत देंगे जो उसे और भी मजबूत बनाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *